भिवानी में 2 युवकों को स्कॉर्पियो से कुचलने वाले गिरफ्तार:पुलिसकर्मियों को बैसाखी बनाकर लंगड़ाते हुए चले, कान पकड़वाए; 2 दिन के रिमांड पर

भिवानी की सीआईए-2 ने हत्या का प्रयास करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसने 2 युवकों को गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया था। दोनों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों के कंधों को बैसाखी बनाकर लंगड़ाते हुए चलते दिखे। साथ ही पुलिस वालों ने दोनों के कान भी पकड़वाए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय ढिल्लो और संजय के नाम से हुई है। झगड़े में बीच-बचाव करने के बाद कुचला विशेष कुमार ने बताया कि भिवानी बस स्टैंड क्षेत्र में एक होटल के अंदर बाहरी जिले से जय ढिल्लो नाम का व्यक्ति कमरा लेने लगा तो होटल संचालकों ने आईडी ना होने के कारण उसे मना कर दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। वहां से गुजरने वाले राकेश व पंकज ने बीच बचाव कर मामले को निपटा दिया। वे सड़क पर टहलने लग गए। इसी बीच जय ढिल्लो ने अपने एक साथी संजय के साथ मिलकर स्कॉर्पियो से टहलते हुए युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सीसीटीवी में कैद वारदात इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें आरोपी गाड़ी से टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक काफी दूर जाकर गया और उसे गंभीर चोटें आई। जिसके आधार पर मामले को पुलिस ने ट्रैस किया है। आरोपी जय ढिल्लो व उसके साथी संजय को सीआईए-2 ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनका दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल कर लिया। इन्होंने झगड़ा छुटाने में मदद करने वाले राकेश पर गाड़ी चढ़ा दी थी। गाड़ी चढ़ाने के बाद राकेश ने औद्योगिक थाने में मामला दर्ज कराया था। सीआईए इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया कि जय ढिल्लो पर पहले भी हत्या के प्रयास का एक मामला चल रहा है। उसके द्वारा गाड़ी से कुचलने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है।

Dec 25, 2025 - 18:38
 0
भिवानी में 2 युवकों को स्कॉर्पियो से कुचलने वाले गिरफ्तार:पुलिसकर्मियों को बैसाखी बनाकर लंगड़ाते हुए चले, कान पकड़वाए; 2 दिन के रिमांड पर
भिवानी की सीआईए-2 ने हत्या का प्रयास करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसने 2 युवकों को गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया था। दोनों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों के कंधों को बैसाखी बनाकर लंगड़ाते हुए चलते दिखे। साथ ही पुलिस वालों ने दोनों के कान भी पकड़वाए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय ढिल्लो और संजय के नाम से हुई है। झगड़े में बीच-बचाव करने के बाद कुचला विशेष कुमार ने बताया कि भिवानी बस स्टैंड क्षेत्र में एक होटल के अंदर बाहरी जिले से जय ढिल्लो नाम का व्यक्ति कमरा लेने लगा तो होटल संचालकों ने आईडी ना होने के कारण उसे मना कर दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। वहां से गुजरने वाले राकेश व पंकज ने बीच बचाव कर मामले को निपटा दिया। वे सड़क पर टहलने लग गए। इसी बीच जय ढिल्लो ने अपने एक साथी संजय के साथ मिलकर स्कॉर्पियो से टहलते हुए युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। सीसीटीवी में कैद वारदात इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें आरोपी गाड़ी से टक्कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक काफी दूर जाकर गया और उसे गंभीर चोटें आई। जिसके आधार पर मामले को पुलिस ने ट्रैस किया है। आरोपी जय ढिल्लो व उसके साथी संजय को सीआईए-2 ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनका दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल कर लिया। इन्होंने झगड़ा छुटाने में मदद करने वाले राकेश पर गाड़ी चढ़ा दी थी। गाड़ी चढ़ाने के बाद राकेश ने औद्योगिक थाने में मामला दर्ज कराया था। सीआईए इंचार्ज विशेष कुमार ने बताया कि जय ढिल्लो पर पहले भी हत्या के प्रयास का एक मामला चल रहा है। उसके द्वारा गाड़ी से कुचलने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है।