भास्कर अपडेट्स:CBI ने एक्टर विजय को समन जारी किया, करूर भगदड़ मामले में होगी पूछताछ

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने साउथ के सुपरस्टार, पॉलिटिशियन और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के संस्थापक विजय को करूर भगदड़ मामले में 12 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है। यह भगदड़ 27 सितंबर 2025 को करूर जिले के वेलुस्वामीपुरम में एक रैली के दौरान हुई थी। हादसे में 41 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। विजय की स्पीच के लिए बड़ी तादाद में लोग जमा थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... असम CM बोले- बांग्लादेश हिंसा चिंता का विषय, जिहादी तत्व असम में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चिंता का विषय बना हुआ है और वहां हिंदुओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। इसका प्रभाव असम में भी पड़ सकता है, इसलिए राज्य को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि असम में जिहादी तत्व मौजूद हैं, जिसके प्रमाण पिछले 10 सालों में लगातार मिले हैं। अभी भी कुछ लोग छिपे हो सकते हैं या स्लीपर सेल के रूप में सक्रिय हो सकते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का कारण है। मणिपुर के चुराचांदपुर में पिक-अप वैन खाई में गिरी, 4 की मौत; कई घायल, 30-40 लोग सवार थे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार को एक पिक-अप वैन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान थांगमुआनमुंग खुपटोंग, हाउचिन, चिंगनगैहसियाम और नियांगजानीयांग के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वाहन में 30 से 40 लोग सवार थे। यह वैन एक शादी समारोह के लिए किराए पर ली गई थी। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। तेज मोड़ पर वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके बाद वैन खाई में जा गिरी। सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, प्रदूषण के कारण खांसी की दिक्कत कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को नियमित जांच के लिए सोमवार शाम को भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी को लंबे समय से खांसी की समस्या है, जिस वजह से वे समय-समय पर चेकअप के लिए आती रहती हैं। खासकर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण उनकी दिक्कत बढ़ जाती है। सोनिया गांधी दिसंबर 2025 में 79 साल की हो चुकी हैं। इससे पहले सोनिया को 15 जून, 2025 को पेट में परेशानी के चलते सर गंगाराम अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था। वे 3 से 4 दिनों तक भर्ती थीं। सोनिया की 7 जून को भी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वे प्रियंका गांधी के साथ शिमला स्थित घर में छुट्टियां बिताने गई थीं। हालांकि, तबीयत खराब होने के चलते अगले दिन दिल्ली लौट आई थीं। उन्होंने 9 जून को सर गंगाराम अस्पताल में मेडिकल चेक-अप कराया था। पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था नाबालिग, पंजाब पुलिस ने पकड़ा पंजाब के पठानकोट में 15 साल के नाबालिग को पंजाब पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वह आईएसआई, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों और आतंकी माॅड्यूल चलाने वालों के संपर्क में था। वह भारत के कई ठिकानों और दूसरी संवेदनशील जानकारियां आतंकी एजेंटों को भेज रहा था। नाबालिग सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों के संपर्क में आया था। असम के डिब्रुगढ़ में 12 घंटे में दूसरी बार इंडियन ऑयल की पाइपलाइन लीक असम के डिब्रुगढ़ में मंगलवार सुबह 10 बजे क्रुड ऑयल की पाइपलाइन फट गई। जिससे आसपास के खेतों में ऑयल बह गया। पाइपलाइन ऑयल इंडिया लिमिटेड की है। स्थानीय लोगों ने कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए है। इससे पहले सोमवार रात को भी पाइपलाइन से रिसाव हुआ था जिसे कंपनी के अधिकारियों ने रोक दिया था। ग्रामीणों के अनुसार बार बार क्रुड ऑयल का रिसाव होने से खेतों में तेल की मोटी परत जम गई है। एरिया में फसलों और मछली पालन को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने मुआवजा और पाइपलाइन बदलने की मांग की है। गुजरात हाईकोर्ट समेत राज्य की 6 कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली गुजरात हाईकोर्ट समेत राज्य की 6 कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। सूरत की कोर्ट के ऑफिशियल ईमेल पर सोमवार रात 2 बजे धमकी भरा ईमेल आया था। सुबह जब कर्मचारियों ने ईमेल चेक किया तो पुलिस को सूचना दी। आणंद, राजकोट, अहमदाबाद और भरूच के सेशन कोर्ट को भी इसी तरह का ईमेल मिला। हालांकि, बम स्क्वॉड की जांच में कोर्ट से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। यह धमकी एलटीटीई (लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम) द्वारा दी गई है। TMC सांसद ने पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में खराब टेक्निकल मैनेजमेंट और बड़े पैमाने पर योग्य वोटरों के नाम हटाने का आरोप लगाया गया है। याचिका में सीनियर सिटिजन्स को होने वाली दिक्कतों को भी रखा गया है। साथ ही चुनाव आयोग से BLOs को अनौपचारिक निर्देश देना बंद करने की अपील की गई है। मांग की गई है कि वोटर लिस्ट के दावों और आपत्तियों के लिए 15 जनवरी के बाद डेडलाइन बढ़ाई जाए। दिल्ली में DMRC क्वार्टर की बिल्डिंग में आग लगी, पति-पत्नी और 10 साल की बेटी की मौत दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) क्वार्टर की एक बिल्डिंग में मंगलवार सुबह आग लग गई। हादसे में एक दंपति और उनकी 10 साल की बेटी की मौत हो गई। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर सुबह 2.39 बजे आग लगने की सूचना मिली और पांच दमकल गाड़ियां मौके

Jan 6, 2026 - 16:14
 0
भास्कर अपडेट्स:CBI ने एक्टर विजय को समन जारी किया, करूर भगदड़ मामले में होगी पूछताछ
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने साउथ के सुपरस्टार, पॉलिटिशियन और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) के संस्थापक विजय को करूर भगदड़ मामले में 12 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है। यह भगदड़ 27 सितंबर 2025 को करूर जिले के वेलुस्वामीपुरम में एक रैली के दौरान हुई थी। हादसे में 41 लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे। विजय की स्पीच के लिए बड़ी तादाद में लोग जमा थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई थी। आज की अन्य बड़ी खबरें... असम CM बोले- बांग्लादेश हिंसा चिंता का विषय, जिहादी तत्व असम में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह चिंता का विषय बना हुआ है और वहां हिंदुओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। इसका प्रभाव असम में भी पड़ सकता है, इसलिए राज्य को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि असम में जिहादी तत्व मौजूद हैं, जिसके प्रमाण पिछले 10 सालों में लगातार मिले हैं। अभी भी कुछ लोग छिपे हो सकते हैं या स्लीपर सेल के रूप में सक्रिय हो सकते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का कारण है। मणिपुर के चुराचांदपुर में पिक-अप वैन खाई में गिरी, 4 की मौत; कई घायल, 30-40 लोग सवार थे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में मंगलवार को एक पिक-अप वैन खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान थांगमुआनमुंग खुपटोंग, हाउचिन, चिंगनगैहसियाम और नियांगजानीयांग के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वाहन में 30 से 40 लोग सवार थे। यह वैन एक शादी समारोह के लिए किराए पर ली गई थी। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। तेज मोड़ पर वाहन चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके बाद वैन खाई में जा गिरी। सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, प्रदूषण के कारण खांसी की दिक्कत कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को नियमित जांच के लिए सोमवार शाम को भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी को लंबे समय से खांसी की समस्या है, जिस वजह से वे समय-समय पर चेकअप के लिए आती रहती हैं। खासकर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण उनकी दिक्कत बढ़ जाती है। सोनिया गांधी दिसंबर 2025 में 79 साल की हो चुकी हैं। इससे पहले सोनिया को 15 जून, 2025 को पेट में परेशानी के चलते सर गंगाराम अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था। वे 3 से 4 दिनों तक भर्ती थीं। सोनिया की 7 जून को भी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। वे प्रियंका गांधी के साथ शिमला स्थित घर में छुट्टियां बिताने गई थीं। हालांकि, तबीयत खराब होने के चलते अगले दिन दिल्ली लौट आई थीं। उन्होंने 9 जून को सर गंगाराम अस्पताल में मेडिकल चेक-अप कराया था। पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था नाबालिग, पंजाब पुलिस ने पकड़ा पंजाब के पठानकोट में 15 साल के नाबालिग को पंजाब पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वह आईएसआई, पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों और आतंकी माॅड्यूल चलाने वालों के संपर्क में था। वह भारत के कई ठिकानों और दूसरी संवेदनशील जानकारियां आतंकी एजेंटों को भेज रहा था। नाबालिग सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठनों के संपर्क में आया था। असम के डिब्रुगढ़ में 12 घंटे में दूसरी बार इंडियन ऑयल की पाइपलाइन लीक असम के डिब्रुगढ़ में मंगलवार सुबह 10 बजे क्रुड ऑयल की पाइपलाइन फट गई। जिससे आसपास के खेतों में ऑयल बह गया। पाइपलाइन ऑयल इंडिया लिमिटेड की है। स्थानीय लोगों ने कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए है। इससे पहले सोमवार रात को भी पाइपलाइन से रिसाव हुआ था जिसे कंपनी के अधिकारियों ने रोक दिया था। ग्रामीणों के अनुसार बार बार क्रुड ऑयल का रिसाव होने से खेतों में तेल की मोटी परत जम गई है। एरिया में फसलों और मछली पालन को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने मुआवजा और पाइपलाइन बदलने की मांग की है। गुजरात हाईकोर्ट समेत राज्य की 6 कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली गुजरात हाईकोर्ट समेत राज्य की 6 कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। सूरत की कोर्ट के ऑफिशियल ईमेल पर सोमवार रात 2 बजे धमकी भरा ईमेल आया था। सुबह जब कर्मचारियों ने ईमेल चेक किया तो पुलिस को सूचना दी। आणंद, राजकोट, अहमदाबाद और भरूच के सेशन कोर्ट को भी इसी तरह का ईमेल मिला। हालांकि, बम स्क्वॉड की जांच में कोर्ट से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। यह धमकी एलटीटीई (लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम) द्वारा दी गई है। TMC सांसद ने पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में खराब टेक्निकल मैनेजमेंट और बड़े पैमाने पर योग्य वोटरों के नाम हटाने का आरोप लगाया गया है। याचिका में सीनियर सिटिजन्स को होने वाली दिक्कतों को भी रखा गया है। साथ ही चुनाव आयोग से BLOs को अनौपचारिक निर्देश देना बंद करने की अपील की गई है। मांग की गई है कि वोटर लिस्ट के दावों और आपत्तियों के लिए 15 जनवरी के बाद डेडलाइन बढ़ाई जाए। दिल्ली में DMRC क्वार्टर की बिल्डिंग में आग लगी, पति-पत्नी और 10 साल की बेटी की मौत दिल्ली के आदर्श नगर स्थित दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) क्वार्टर की एक बिल्डिंग में मंगलवार सुबह आग लग गई। हादसे में एक दंपति और उनकी 10 साल की बेटी की मौत हो गई। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार (42), उनकी पत्नी नीलम (38) और बेटी जाह्नवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर सुबह 2.39 बजे आग लगने की सूचना मिली और पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। तेलंगाना में दलित हाउस सर्जन ने आत्महत्या की, सीनियर डॉक्टर ने जाति का हवाला देकर शादी से इनकार किया था तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 23 साल के दलित हाउस सर्जन के आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में जातिगत कारणों का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि शादी से इनकार से आहत होकर युवती ने 3 जनवरी को कॉलेज हॉस्टल में खुद को एक हर्बीसाइड इंजेक्ट कर लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। साथ रहने वाली छात्राओं ने उसे पहले सिद्दीपेट के अस्पताल और बाद में हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 4 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गई। पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतका जोगुलंबा-गडवाल जिले के एक गरीब परिवार से थी। उसने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की और साल 2020 में सिद्दीपेट के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लिया। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ी बहन सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। युवती सिद्दीपेट मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही थी। इसी दौरान जुलाई 2023 में उसकी पहचान आरोपी सीनियर रेजिडेंट से हुई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछड़ा वर्ग से है। उसने पहले शादी का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में जाति अलग होने का हवाला देकर इनकार कर दिया, जिससे युवती ने यह कदम उठाया। तमिलनाडु के कोयंबटूर में मिड-डे मील खाने से 33 से ज्यादा छात्र बीमार तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास ओडक्कलपलायम सरकारी मिडिल स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 33 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए। अधिकारियों के अनुसार, सभी छात्रों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। स्कूल सुल्तानपेट यूनियन के तहत आता है। खाना खाने के कुछ देर बाद छात्रों को उल्टी और पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। सूचना मिलने पर सुल्तानपेट ब्लॉक विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए गए हैं। सुल्तानपेट पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। एक ही स्कूल के बड़ी संख्या में छात्रों के बीमार होने से इलाके में चिंता का माहौल है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का 81 की उम्र में निधन, लंबे समय से बीमार थे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह जानकारी कलमाड़ी के आधिकारिक कार्यालय ने दी है। कलमाड़ी का पार्थिव शरीर को दोपहर 2 बजे तक कलमाड़ी हाउस, एरंडवणे, पुणे में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे वैकुंठ श्मशान भूमि नवी पेठ पुणे में होगा। पूरी खबर पढ़ें... सिद्धारमैया ने कर्नाटक के सबसे लंबे समय तक सीएम रहने के रिकॉर्ड की बराबरी की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया 7 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री देवेराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बन जाएंगे। उर्स ने 7 साल 239 दिन तक मुख्यमंत्री पद संभाला था, जबकि सिद्धारमैया 7 साल 240 दिन पूरे करेंगे। मंगलवार को उन्होंने उर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। सिद्धारमैया ने इस उपलब्धि का श्रेय जनता के आशीर्वाद को दिया और कहा कि वे और उर्स दोनों मैसूरु से हैं, यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक रूप से पिछड़े समुदाय से आते हैं और कभी मुख्यमंत्री बनने की कल्पना भी नहीं की थी। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि उनका और उर्स का कोई मुकाबला नहीं है। समय और परिस्थितियां अलग थीं। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं, जैसे क्रिकेट में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। दिल्ली प्रदूषण पर मेनका गांधी बोलीं- पटाखे फोड़ने वाले देशद्रोही हैं बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि जो लोग पटाखे फोड़ते हैं, वे देशद्रोही हैं। ग्रीन पटाखे जैसी कोई चीज नहीं होती। जो लोग सबसे ज्यादा पटाखे फोड़ते हैं, वही सरकार पर सबसे ज्यादा आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली, दशहरा, शादी, नए साल या क्रिकेट मैच, हर मौके पर पटाखे फोड़े जाते हैं, जिससे सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। दिवाली से तीन दिन पहले तक हवा साफ रहती है, लेकिन दिवाली से नए साल तक हवा जहरीली हो जाती है। मंजिंदर सिरसा बोले- AAP ने दिल्ली में 11 साल कोई काम नहीं किया दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के प्रदर्शन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा- 11 साल सत्ता में रहने के बावजूद AAP ने कुछ नहीं किया, अब नाकामियां छिपाने के लिए डाइवर्जन टैक्टिक्स अपना रही है। सिरसा ने कहा कि महंगे इंडस्ट्रियल मास्क पहनकर प्रदर्शन करना पाखंड है और यह शहर के लिए नहीं, अपनी सेहत की चिंता दिखाता है। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने पिछले सालों की तुलना में 'गुड एयर डेज’ बढ़ाए हैं। वैज्ञानिक तरीके से प्रदूषण नियंत्रण किया जा रहा है। दिल्ली के वेलकम इलाके में चाकूबाजी, 18 साल के युवक की मौत दिल्ली के वेलकम इलाके में सोमवार शाम हुई चाकूबाजी की घटना में अल्ताफ अली (18) की मौत हो गई। एक अन्य घायल है। पुलिस ने बताया कि PCR कॉल पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां दोनों युवक पड़े हुए थे। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है।