बदमाशों ने बीयर-बोतल, डंडो से युवक को बेहरमी से पीटा:लहूलुहान हालात में करवाया हॉस्पिटल भर्ती, आरोपी को किया डिटेन, जांच-पड़ताल जारी

मामूली बोलचाल के बाद शराब के नशे में दो बदमाश युवकों ने एक युवक के साथ बेरहमी से लकड़ी, बीयर बोतलों, थप्पड़ों और मुक्कों से मारपीट कर दी। युवक को लहूलुहान कर दिया। फिर बड़ा पत्थर उठाकर उसके ऊपर फेंक दिया। गनीमत यह रही कि पत्थर उस पर नहीं गिरा। लोगों ने बीच-बचाव कर बदमाशों से युवक को छुड़वाया। वीडियो बालोतरा जिले के सिवाना थाना इलाके नेशनल हाईवे 325 रमणिया गांव 27 दिसंबर का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पीड़ित युवक की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। इधर घायल हालात में युवक को सिवाना हॉस्पिटल पहुंचा गया। दो दिन के इलाज के बाद रविवार शाम को हॉस्पिटल से छुट्‌टी दी गई है। पीड़ित युवक के भाई गोरखराम ने बताया- छोटा भाई राजुराम (25) पुत्र जगदीश निवासी मोकलसर में रहता है। कम्प्यूटर कोर्स की तैयारी करता है। रमणिया गांव शुक्रवार को कुछ काम से गया था। वहां पर दो युवकों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मैं वापी गुजरात में था। आज गांव पहुंच रहा हूं। उसके बाद थाने मे रिपोर्ट दूंगा। भाई को इलाज के बाद सिवाना से कल शाम को छुट्‌टी दी। उसके हाथ, सिर में चोट लगी है। सिवाना थानाधिकारी चंद्रवीर सिंह ने बताया- वीडियो संज्ञान में आने के बाद हमने अर्जुन और किशन निवासी मोकलसर को डिटेन कर लिया है। दोनों ने पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। मामूली बोलचाल के बाद मारपीट की है। युवक कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार युवक कम्प्यूटर कोर्स बीसीए कर रहा है। वहीं भाई वापी गुजरात में मेडिकल की दुकान है। वहां पर आता-जाता रहा है। गांव में माता-पिता के साथ रहता है। एक मिनट 37 सेकेंड का है वीडियो सामने आया वीडियो एक मिनट 37 सेकेंड का है। वीडियो नेशनल हाईवे का है। हाईवे पर दो बदमाश एक युवक को मारपीट कर रहे है। इस दौरान पीड़ित युवक भी सामने से मार रहा है। फिर हाईवे से नीचे उतरता है। तभी एक बदमाश हाईवे किनारे पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर उसकी तरफ फैंकता है। वहां पर कुछ पैसे भी पड़े है। बीयर की बोतल भी फोड़ दी। इस दौरान गालियां भी दे रहे है। पास में खड़े लोग देख रहे है। फोन लगाने की बात कर रहे है। पीड़ित युवक भागता है। बदमाश पीछे भागकर पकड़कर उसके साथ और मारपीट कर रहे है। इस दौरान वहां पर खड़े लोगों में एक युवक आकर बीच-बचाव कर रहा है। घटना स्थल के पास एक शराब की ठेका नजर आ रहा है।

Dec 29, 2025 - 13:00
 0
बदमाशों ने बीयर-बोतल, डंडो से युवक को बेहरमी से पीटा:लहूलुहान हालात में करवाया हॉस्पिटल भर्ती, आरोपी को किया डिटेन, जांच-पड़ताल जारी
मामूली बोलचाल के बाद शराब के नशे में दो बदमाश युवकों ने एक युवक के साथ बेरहमी से लकड़ी, बीयर बोतलों, थप्पड़ों और मुक्कों से मारपीट कर दी। युवक को लहूलुहान कर दिया। फिर बड़ा पत्थर उठाकर उसके ऊपर फेंक दिया। गनीमत यह रही कि पत्थर उस पर नहीं गिरा। लोगों ने बीच-बचाव कर बदमाशों से युवक को छुड़वाया। वीडियो बालोतरा जिले के सिवाना थाना इलाके नेशनल हाईवे 325 रमणिया गांव 27 दिसंबर का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पीड़ित युवक की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। इधर घायल हालात में युवक को सिवाना हॉस्पिटल पहुंचा गया। दो दिन के इलाज के बाद रविवार शाम को हॉस्पिटल से छुट्‌टी दी गई है। पीड़ित युवक के भाई गोरखराम ने बताया- छोटा भाई राजुराम (25) पुत्र जगदीश निवासी मोकलसर में रहता है। कम्प्यूटर कोर्स की तैयारी करता है। रमणिया गांव शुक्रवार को कुछ काम से गया था। वहां पर दो युवकों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। मैं वापी गुजरात में था। आज गांव पहुंच रहा हूं। उसके बाद थाने मे रिपोर्ट दूंगा। भाई को इलाज के बाद सिवाना से कल शाम को छुट्‌टी दी। उसके हाथ, सिर में चोट लगी है। सिवाना थानाधिकारी चंद्रवीर सिंह ने बताया- वीडियो संज्ञान में आने के बाद हमने अर्जुन और किशन निवासी मोकलसर को डिटेन कर लिया है। दोनों ने पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। मामूली बोलचाल के बाद मारपीट की है। युवक कम्प्यूटर कोर्स कर रहा है मिली जानकारी के अनुसार युवक कम्प्यूटर कोर्स बीसीए कर रहा है। वहीं भाई वापी गुजरात में मेडिकल की दुकान है। वहां पर आता-जाता रहा है। गांव में माता-पिता के साथ रहता है। एक मिनट 37 सेकेंड का है वीडियो सामने आया वीडियो एक मिनट 37 सेकेंड का है। वीडियो नेशनल हाईवे का है। हाईवे पर दो बदमाश एक युवक को मारपीट कर रहे है। इस दौरान पीड़ित युवक भी सामने से मार रहा है। फिर हाईवे से नीचे उतरता है। तभी एक बदमाश हाईवे किनारे पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाकर उसकी तरफ फैंकता है। वहां पर कुछ पैसे भी पड़े है। बीयर की बोतल भी फोड़ दी। इस दौरान गालियां भी दे रहे है। पास में खड़े लोग देख रहे है। फोन लगाने की बात कर रहे है। पीड़ित युवक भागता है। बदमाश पीछे भागकर पकड़कर उसके साथ और मारपीट कर रहे है। इस दौरान वहां पर खड़े लोगों में एक युवक आकर बीच-बचाव कर रहा है। घटना स्थल के पास एक शराब की ठेका नजर आ रहा है।