पूर्णिया में वांटेड उप-मुखिया को एसआई को धमकाना भारी पड़ा:गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज, पिछले दिनों फेसबुक लाइव आकर हथियार डील की बात कबूल की थी

पूर्णिया में एसआई को फोन पर धमकाने और गाली-गलौज करने वाले टॉप वांटेड अपराधी तपेश कुमार पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिसिया दबिश तेज हो गई है। तपेश बंदूक का डर दिखाकर उप मुखिया बना था। उसके ऊपर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर लाइव आकर तपेश ने हथियार की डील की बात कबूल की थी। एसपी स्वीटी सहरावत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार तपेश पर जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 16 दिसंबर को एसआई के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था जानकारी देते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 16 दिसंबर की रात सदर थाना के एसआई प्रभाष कुमार पांडे के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को औराही पंचायत का उप मुखिया तपेश कुमार पाठक बताया। उसने करीब 7 मिनट तक अभद्र और अपमानजनक भाषा में बात की। बाद में इसी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। एसआई प्रभाष कुमार पांडे ने बताया कि इस घटना से उन्हें काफी मानसिक तनाव हुआ है। इस तरह की हरकत से उनके काम और सम्मान दोनों को ठेस पहुंची। इसी शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। एसआई बोले- तपेश की पत्नी ने पति के अपहरण की शिकायत की थी वहीं, एसआई प्रभाष पांडे ने बताया कि इस मामले की जड़ 29 नवंबर से जुड़ी है। उस दिन तपेश कुमार पाठक की पत्नी माधुरी देवी ने पति के अपहरण की शिकायत की थी। इस केस की जांच एसआई प्रभाष कुमार पांडे कर रहे थे। जांच के दौरान तपेश कुमार से उनके बहनोई के मोबाइल से बात हुई, जिसमें तपेश कुमार ने कहा था कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ और वे अपनी मर्जी से बाहर गए थे। तपेश फेसबुक लाइव आया और उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। वे खुद घर से गए थे। उन्होंने बताया कि वे हथियार खरीदने के लिए मुंगेर, जमालपुर, किशनगंज और भागलपुर गए थे, लेकिन हथियार नहीं खरीद सके। इसी वजह से उनका फोन बंद था और वे पत्नी का मोबाइल लेकर निकले थे। एसपी स्वीटी सहरावत ने आगे बताया कि फोन पर धमकाने, गाली-गलौज करने और बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बीकोठी थाना क्षेत्र के औराही पंचायत के उप मुखिया तपेश कुमार पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तपेश कुमार पाठक उर्फ छोटू पाठक को टॉप वांटेड की सूची में डाल दिया है। बीकोठी थाना में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में भी वह फरार चल रहे हैं।

Dec 25, 2025 - 18:38
 0
पूर्णिया में वांटेड उप-मुखिया को एसआई को धमकाना भारी पड़ा:गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज, पिछले दिनों फेसबुक लाइव आकर हथियार डील की बात कबूल की थी
पूर्णिया में एसआई को फोन पर धमकाने और गाली-गलौज करने वाले टॉप वांटेड अपराधी तपेश कुमार पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिसिया दबिश तेज हो गई है। तपेश बंदूक का डर दिखाकर उप मुखिया बना था। उसके ऊपर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर लाइव आकर तपेश ने हथियार की डील की बात कबूल की थी। एसपी स्वीटी सहरावत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फरार तपेश पर जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 16 दिसंबर को एसआई के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया था जानकारी देते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 16 दिसंबर की रात सदर थाना के एसआई प्रभाष कुमार पांडे के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को औराही पंचायत का उप मुखिया तपेश कुमार पाठक बताया। उसने करीब 7 मिनट तक अभद्र और अपमानजनक भाषा में बात की। बाद में इसी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। एसआई प्रभाष कुमार पांडे ने बताया कि इस घटना से उन्हें काफी मानसिक तनाव हुआ है। इस तरह की हरकत से उनके काम और सम्मान दोनों को ठेस पहुंची। इसी शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। एसआई बोले- तपेश की पत्नी ने पति के अपहरण की शिकायत की थी वहीं, एसआई प्रभाष पांडे ने बताया कि इस मामले की जड़ 29 नवंबर से जुड़ी है। उस दिन तपेश कुमार पाठक की पत्नी माधुरी देवी ने पति के अपहरण की शिकायत की थी। इस केस की जांच एसआई प्रभाष कुमार पांडे कर रहे थे। जांच के दौरान तपेश कुमार से उनके बहनोई के मोबाइल से बात हुई, जिसमें तपेश कुमार ने कहा था कि उनका कोई अपहरण नहीं हुआ और वे अपनी मर्जी से बाहर गए थे। तपेश फेसबुक लाइव आया और उसने बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था। वे खुद घर से गए थे। उन्होंने बताया कि वे हथियार खरीदने के लिए मुंगेर, जमालपुर, किशनगंज और भागलपुर गए थे, लेकिन हथियार नहीं खरीद सके। इसी वजह से उनका फोन बंद था और वे पत्नी का मोबाइल लेकर निकले थे। एसपी स्वीटी सहरावत ने आगे बताया कि फोन पर धमकाने, गाली-गलौज करने और बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बीकोठी थाना क्षेत्र के औराही पंचायत के उप मुखिया तपेश कुमार पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने तपेश कुमार पाठक उर्फ छोटू पाठक को टॉप वांटेड की सूची में डाल दिया है। बीकोठी थाना में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में भी वह फरार चल रहे हैं।