नारनौंद में करंट लगने से युवक की मौत:पॉवरट्रैक कंपनी में मीटर रीडर, काम से गया था घर से बाहर

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव पेटवाड़ में मंगलवार देर रात करंट लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक युवक की पहचान गांव के ही रहने वाले सुनील के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रात करीब आठ बजे सुनील गांव में ही किसी काम में लगा हुआ था। उसे गंभीर हालत में नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। न्यू मैन पॉवरट्रैक कंपनी में था मीटर रीडर मृतक सुनील न्यू मैन पॉवरट्रैक कंपनी में मीटर रीडिंग का काम करता था। मंगलवार शाम को वह अपने गांव पेटवाड़ में ही किसी काम से गया था। इसी दौरान वह किसी विद्युत स्रोत के संपर्क में आ गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने बताया कि फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद उनके बयान दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि करंट कैसे और किन परिस्थितियों में लगा। इस हादसे के बाद गांव पेटवाड़ में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

Dec 17, 2025 - 13:51
 0
नारनौंद में करंट लगने से युवक की मौत:पॉवरट्रैक कंपनी में मीटर रीडर, काम से गया था घर से बाहर
हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव पेटवाड़ में मंगलवार देर रात करंट लगने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक युवक की पहचान गांव के ही रहने वाले सुनील के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रात करीब आठ बजे सुनील गांव में ही किसी काम में लगा हुआ था। उसे गंभीर हालत में नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। न्यू मैन पॉवरट्रैक कंपनी में था मीटर रीडर मृतक सुनील न्यू मैन पॉवरट्रैक कंपनी में मीटर रीडिंग का काम करता था। मंगलवार शाम को वह अपने गांव पेटवाड़ में ही किसी काम से गया था। इसी दौरान वह किसी विद्युत स्रोत के संपर्क में आ गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने बताया कि फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद उनके बयान दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि करंट कैसे और किन परिस्थितियों में लगा। इस हादसे के बाद गांव पेटवाड़ में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।