नरहट के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस:सीडीपीओ ने बच्चों के टीकाकरण, पोषण पर दी जानकारी

नवादा जिले के नरहट बाल विकास परियोजना के सौजन्य से पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने उपस्थित महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने बताया कि बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए सही और नियमानुसार टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि जो महिलाएं अपने बच्चों को नियमित रूप से टीके लगवाती हैं, उनके बच्चे जीवन भर सुरक्षित रहते हैं। शून्य से 5 साल तक के सभी टीकाकरण नियमित रूप से लगवाना जरूरी है। उन्होंने शिशुओं को छह महीने तक केवल मां का दूध पिलाने की सलाह दी। सीडीपीओ ने कहा कि इससे शिशु का विकास और वृद्धि दोनों सही तरीके से होते हैं। कार्यक्रम के दौरान चाचा नेहरू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। केक काटा गया और बच्चों को खीर पूरी खिलाई गई। साथ ही उन्हें कॉपी और कलम भी वितरित किए गए।सीडीपीओ ने बताया कि छोटी पाली, बनिया बिगहा और विजयनगर सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Nov 14, 2025 - 20:51
 0
नरहट के आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस:सीडीपीओ ने बच्चों के टीकाकरण, पोषण पर दी जानकारी
नवादा जिले के नरहट बाल विकास परियोजना के सौजन्य से पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने उपस्थित महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। सीडीपीओ ज्योति सिन्हा ने बताया कि बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाने के लिए सही और नियमानुसार टीकाकरण आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि जो महिलाएं अपने बच्चों को नियमित रूप से टीके लगवाती हैं, उनके बच्चे जीवन भर सुरक्षित रहते हैं। शून्य से 5 साल तक के सभी टीकाकरण नियमित रूप से लगवाना जरूरी है। उन्होंने शिशुओं को छह महीने तक केवल मां का दूध पिलाने की सलाह दी। सीडीपीओ ने कहा कि इससे शिशु का विकास और वृद्धि दोनों सही तरीके से होते हैं। कार्यक्रम के दौरान चाचा नेहरू के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। केक काटा गया और बच्चों को खीर पूरी खिलाई गई। साथ ही उन्हें कॉपी और कलम भी वितरित किए गए।सीडीपीओ ने बताया कि छोटी पाली, बनिया बिगहा और विजयनगर सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।