दिल्ली विधानसभा-AAP के 4 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड:शीतकालीन सत्र के पहले दिन LG के भाषण में हंगामा; AAP का प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने हंगामा किया, जिसके बाद AAP के चार विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड किए गए विधायकों में संजय झा, सोमदत्त, कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह शामिल हैं। AAP विधायक उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP के कई विधायकों को मार्शल के जरिए सदन से बाहर भिजवा दिया। बाद में जब सदन दोबारा बैठा तो PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने चार विधायकों को सत्र के बाकी तीन दिनों के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि आप विधायकों ने सदन और उपराज्यपाल का अपमान किया। वहीं AAP विधायक संजय झा ने इसे प्रदूषण का मुद्दा उठाने की सजा बताया। इसी बीच सदन में कार्यवाही का समय दोपहर 2 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे करने का प्रस्ताव पास किया गया। विरोध प्रदर्शन की 2 तस्वीरें... सक्सेना बोले- सरकार के लिए पुरानी अफसरशाही की सुस्ती चुनौती उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण में कहा कि दिल्ली सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती सालों से चली आ रही प्रशासनिक सुस्ती और नकारात्मक सोच को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में जनकल्याण के कई अहम कदम उठाए हैं। LG ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और यमुना की सफाई सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्होंने माना कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और साफ हवा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। उपराज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं --------------------------------- ये खबर बी पढ़ें... दिल्ली में बंदरों को भगाने के लिए लोगों की भर्ती, लंगूर की आवाज निकालेंगे; विधानसभा के बाहर 8 घंटे की शिफ्ट होगी दिल्ली विधानसभा परिसर में बंदरों के बार-बार घुसने और उत्पात मचाने की समस्या से निपटने के लिए विधानसभा प्रशासन ने नई तरकीब निकाली है। बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की आवाज की नकल करने वाले लोगों को तैनात करने की योजना बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लंगूरों की आवाज निकालने वाले लोगों की हायरिंग के लिए टेंडर भी निकाल दिया है। पूरी खबर पढ़ें...

Jan 6, 2026 - 16:14
 0
दिल्ली विधानसभा-AAP के 4 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड:शीतकालीन सत्र के पहले दिन LG के भाषण में हंगामा; AAP का प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने हंगामा किया, जिसके बाद AAP के चार विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंड किए गए विधायकों में संजय झा, सोमदत्त, कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह शामिल हैं। AAP विधायक उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा बढ़ने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP के कई विधायकों को मार्शल के जरिए सदन से बाहर भिजवा दिया। बाद में जब सदन दोबारा बैठा तो PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने चार विधायकों को सत्र के बाकी तीन दिनों के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि आप विधायकों ने सदन और उपराज्यपाल का अपमान किया। वहीं AAP विधायक संजय झा ने इसे प्रदूषण का मुद्दा उठाने की सजा बताया। इसी बीच सदन में कार्यवाही का समय दोपहर 2 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे करने का प्रस्ताव पास किया गया। विरोध प्रदर्शन की 2 तस्वीरें... सक्सेना बोले- सरकार के लिए पुरानी अफसरशाही की सुस्ती चुनौती उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने अभिभाषण में कहा कि दिल्ली सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती सालों से चली आ रही प्रशासनिक सुस्ती और नकारात्मक सोच को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में जनकल्याण के कई अहम कदम उठाए हैं। LG ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और यमुना की सफाई सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्होंने माना कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है और साफ हवा हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। उपराज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं --------------------------------- ये खबर बी पढ़ें... दिल्ली में बंदरों को भगाने के लिए लोगों की भर्ती, लंगूर की आवाज निकालेंगे; विधानसभा के बाहर 8 घंटे की शिफ्ट होगी दिल्ली विधानसभा परिसर में बंदरों के बार-बार घुसने और उत्पात मचाने की समस्या से निपटने के लिए विधानसभा प्रशासन ने नई तरकीब निकाली है। बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की आवाज की नकल करने वाले लोगों को तैनात करने की योजना बनाई गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने लंगूरों की आवाज निकालने वाले लोगों की हायरिंग के लिए टेंडर भी निकाल दिया है। पूरी खबर पढ़ें...