दिल्ली में ब्लास्ट के बाद लखनऊ में सतर्कता बढ़ी:लखनऊ के हजरतगंज में चला पुलिस का चेकिंग अभियान, संदिग्ध पर रखी जा रही नजर

दिल्ली के लाल किले के पास रविवार शाम कार में हुए ब्लास्ट और फरीदाबाद में 2900 किलो आरडीएक्स बरामद होने के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। राजधानी लखनऊ में हजरतगंज इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एडीसीपी जितेंद्र दुबे, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल और थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने देर शाम तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने संदिग्ध दिखने वाले वाहनों और लोगों से पूछताछ की। साथ ही, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से गिरफ्तार शाहीन शाहिद का लखनऊ कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Nov 10, 2025 - 20:31
 0
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद लखनऊ में सतर्कता बढ़ी:लखनऊ के हजरतगंज में चला पुलिस का चेकिंग अभियान, संदिग्ध पर रखी जा रही नजर
दिल्ली के लाल किले के पास रविवार शाम कार में हुए ब्लास्ट और फरीदाबाद में 2900 किलो आरडीएक्स बरामद होने के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। राजधानी लखनऊ में हजरतगंज इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एडीसीपी जितेंद्र दुबे, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल और थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने देर शाम तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने संदिग्ध दिखने वाले वाहनों और लोगों से पूछताछ की। साथ ही, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से गिरफ्तार शाहीन शाहिद का लखनऊ कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाएं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।