असम में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन का आदेश जारी:फाइनल सूची 10 फरवरी 2026 को जारी होगी;12 राज्यों में अब तक 49 करोड़ फॉर्म बंटे
चुनाव आयोग ने सोमवार को असम में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन का आदेश जारी कर दिया। फाइनल वोटर लिस्ट 10 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी निर्देशों के अनुसार, राज्य में स्पेशल रिविजन के लिए क्वालिफाइंग डेट 1 जनवरी, 2026 होगी। यानी इस दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जा सकेंगे।
प्रोग्राम के अनुसार, घर-घर जाकर वोटर वेरिफिकेशन 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक होगा। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 27 दिसंबर को होगा। वोटर लिस्ट रिवीजन-केरल और राजस्थान में BLO ने खुदकुशी की, परिवार बोले- काम का दबाव था; केरल और राजस्थान में एसआईआर को लेकर काम के तनाव में दो बीएलओ के खुदकुशी की खबर है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल में स्टाफ अनीश जॉर्ज (44) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चुनाव के लिए BLO बनाए गए थे। परिजन का आरोप है कि अनीश ने यह कदम SIR से जुड़ी काम की टेंशन के चलते उठाया। दूसरी ओर, जयपुर में SIR कार्यक्रम से परेशान BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (48) सरकारी टीचर थे। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं। कोलकाता में भी एक BLO को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने कहा कि उन पर SIR का काम निपटाने का दबाव है। SIR से जुड़ी तस्वीरें... IUML ने SIR प्रक्रिया रोकने SC में याचिका दी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने केरल में चल रही SIR प्रक्रिया को रोकने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें कहा गया है कि SIR और स्थानीय निकाय चुनावों को साथ-साथ नहीं कराया जा सकता। याचिका में कहा गया है कि राज्य में 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में स्थानीय निकाय चुनावों होने वाले हैं, जबकि SIR ड्राफ्ट 4 दिसंबर को पब्लिश होनी है। इससे निकाय चुनाव की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। 12 राज्यों में अबतक 97.52% फॉर्म बांटने का काम पूरा चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 49 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को SIR फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। यानी 50.99 करोड़ मतदाताओं में से 97.52% को आंशिक रूप से भरे हुए फॉर्म मिले हैं। 12 राज्यों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप शामिल हैं। इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे। असम में SIR की घोषणा अलग से की जाएगी। SIR का दूसरा चरण 4 नवंबर से शुरू हुआ है जो 4 दिसंबर तक चलेगा। केरल में आज काम का बॉयकॉट करेंगे BLO कन्नूर में एक BLO की आत्महत्या के बाद राज्य भर में बूथ स्तर के अधिकारी काम का बहिष्कार करेंगे। विरोध कर रहे संगठनों ने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया और आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के कारण बीएलओ भारी दबाव में हैं। केरल एनजीओ एसोसिएशन ने राज्य भर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च की भी घोषणा की। एसोसिएशन का कहना है कि बीएलओ को 23 साल पहले पब्लिश हुई मतदाता सूची में संशोधन के लिए दिन-रात काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है। बंगाल में 7.66 करोड़ वोटर्स, रविवार तक 7.61 करोड़ फॉर्म बंटे चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि 4 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत के बाद से पश्चिम बंगाल में 7.61 करोड़ फॉर्म बांटे जा चुके हैं। गौरतलब है कि बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या 7.66 करोड़ है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 99.42% मतदाताओं को इस अभियान में शामिल किया जा चुका है। अधिकारी ने कहा- 'रविवार रात 8 बजे तक अनुमानित 7.61 करोड़ लोगों को शामिल किया जा चुका है।' --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... तमिलनाडु-बंगाल में SIR, सुप्रीम कोर्ट ने EC से जवाब मांगा, 2 हफ्ते का समय दिया सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चुनाव आयोग (EC) से अलग-अलग जवाब मांगे थे। सुप्रीम कोर्ट ने EC से दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा था। पूरी खबर पढ़ें...
चुनाव आयोग ने सोमवार को असम में वोटर लिस्ट के स्पेशल रिविजन का आदेश जारी कर दिया। फाइनल वोटर लिस्ट 10 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को जारी निर्देशों के अनुसार, राज्य में स्पेशल रिविजन के लिए क्वालिफाइंग डेट 1 जनवरी, 2026 होगी। यानी इस दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जा सकेंगे।
प्रोग्राम के अनुसार, घर-घर जाकर वोटर वेरिफिकेशन 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक होगा। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 27 दिसंबर को होगा। वोटर लिस्ट रिवीजन-केरल और राजस्थान में BLO ने खुदकुशी की, परिवार बोले- काम का दबाव था; केरल और राजस्थान में एसआईआर को लेकर काम के तनाव में दो बीएलओ के खुदकुशी की खबर है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक केरल के कन्नूर में एक सरकारी स्कूल में स्टाफ अनीश जॉर्ज (44) ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चुनाव के लिए BLO बनाए गए थे। परिजन का आरोप है कि अनीश ने यह कदम SIR से जुड़ी काम की टेंशन के चलते उठाया। दूसरी ओर, जयपुर में SIR कार्यक्रम से परेशान BLO ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। कालवाड़ के धर्मपुरा निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (48) सरकारी टीचर थे। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि अधिकारी काम का दबाव बनाकर परेशान कर रहे हैं और सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं। कोलकाता में भी एक BLO को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी ने कहा कि उन पर SIR का काम निपटाने का दबाव है। SIR से जुड़ी तस्वीरें... IUML ने SIR प्रक्रिया रोकने SC में याचिका दी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने केरल में चल रही SIR प्रक्रिया को रोकने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इसमें कहा गया है कि SIR और स्थानीय निकाय चुनावों को साथ-साथ नहीं कराया जा सकता। याचिका में कहा गया है कि राज्य में 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में स्थानीय निकाय चुनावों होने वाले हैं, जबकि SIR ड्राफ्ट 4 दिसंबर को पब्लिश होनी है। इससे निकाय चुनाव की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। 12 राज्यों में अबतक 97.52% फॉर्म बांटने का काम पूरा चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं में से 49 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को SIR फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। यानी 50.99 करोड़ मतदाताओं में से 97.52% को आंशिक रूप से भरे हुए फॉर्म मिले हैं। 12 राज्यों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप शामिल हैं। इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में चुनाव होंगे। असम में SIR की घोषणा अलग से की जाएगी। SIR का दूसरा चरण 4 नवंबर से शुरू हुआ है जो 4 दिसंबर तक चलेगा। केरल में आज काम का बॉयकॉट करेंगे BLO कन्नूर में एक BLO की आत्महत्या के बाद राज्य भर में बूथ स्तर के अधिकारी काम का बहिष्कार करेंगे। विरोध कर रहे संगठनों ने आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया और आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के कारण बीएलओ भारी दबाव में हैं। केरल एनजीओ एसोसिएशन ने राज्य भर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट तक विरोध मार्च की भी घोषणा की। एसोसिएशन का कहना है कि बीएलओ को 23 साल पहले पब्लिश हुई मतदाता सूची में संशोधन के लिए दिन-रात काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है। बंगाल में 7.66 करोड़ वोटर्स, रविवार तक 7.61 करोड़ फॉर्म बंटे चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि 4 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत के बाद से पश्चिम बंगाल में 7.61 करोड़ फॉर्म बांटे जा चुके हैं। गौरतलब है कि बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या 7.66 करोड़ है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 99.42% मतदाताओं को इस अभियान में शामिल किया जा चुका है। अधिकारी ने कहा- 'रविवार रात 8 बजे तक अनुमानित 7.61 करोड़ लोगों को शामिल किया जा चुका है।' --------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... तमिलनाडु-बंगाल में SIR, सुप्रीम कोर्ट ने EC से जवाब मांगा, 2 हफ्ते का समय दिया सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर को तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चुनाव आयोग (EC) से अलग-अलग जवाब मांगे थे। सुप्रीम कोर्ट ने EC से दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा था। पूरी खबर पढ़ें...