तेंदुए की दस्तक से रुद्रपुर क्षेत्र में दहशत,विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी सिडकुल क्षेत्र से लगे खेत मे नजर आया तेंदुआ, विधायक ने अपने सामने वन विभाग से शुरू करवाया रेस्क्यू ऑपरेशन*

तेंदुए की दस्तक से रुद्रपुर क्षेत्र में दहशत,विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी सिडकुल क्षेत्र से लगे खेत मे नजर आया तेंदुआ, विधायक ने अपने सामने वन विभाग से शुरू करवाया रेस्क्यू ऑपरेशन*

Jan 9, 2026 - 11:44
 0
तेंदुए की दस्तक से रुद्रपुर क्षेत्र में दहशत,विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी सिडकुल क्षेत्र से लगे खेत मे नजर आया तेंदुआ, विधायक ने अपने सामने वन विभाग से शुरू करवाया रेस्क्यू  ऑपरेशन*

*तेंदुए की दस्तक से रुद्रपुर क्षेत्र में दहशत,विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी सिडकुल क्षेत्र से लगे खेत मे नजर आया तेंदुआ, विधायक ने अपने सामने वन विभाग से शुरू करवाया रेस्क्यू ऑपरेशन* 

 रुद्रपुर। विगत दो दिनों से सिडकुल स्थित नील ऑटो कम्पनी के गेट के पास देखे गये तेंदुऐ की दस्तक से रुद्रपुर व आस पास दहशत का माहौल बना हुआ था वही विधायक शिव अरोरा डीएफओ,वन विभाग की टीम,तहसीलदार व पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुँचे ही थे इतने में स्थानीय लोगो ने जानकारी दी गेहूं के खेत के पास तेंदुआ नजर आया तो विधायक शिव अरोरा ने बिना कोई देरी किये वन विभाग व प्रशासन की टीम के साथ खेत में मौके पर पहुंच गये.

जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक ने विधायक ने तत्परता दिखाई जान जोखिम मे डाकर मौके पर तेंदुए के बिल्कुल करीब पहुंच गए।

विधायक शिव अरोरा ने कहा यह बहुत संवेदनशील विषय है की दिन में उनके सामने ही मौके पर तेंदुआ नजर आ रहा है उनके और तेंदुए के बीच में कुछ कदम का ही फासला था।

जहाँ विधायक शिव अरोरा ने बिना कोई देरी किये मौके पर ही डीएफओ क़ो निर्देशित किया क्षेत्र जनता की जान जोखिम नहीं डाल सकते और इसको अविलम्ब जाल बिछाकर इसका आवश्यक नियम का पालन करते हुऐ तेंदुए का रेस्क्यू किया जाये।

तो वही वन विभाग ने भी बिना कोई देरी किये मौके पर जाल व रेस्क्यू संबंधित आवश्यक उपकरण मगाकर अपनी कार्यवाही आरम्भ कर दी।

विधायक शिव अरोरा बोले मे अपनी क्षेत्र की जनता की जान जोखिम मे नहीं डाल सकता ऐसे मे वह स्वयं ग्राउंड जीरो पर मौजूद होकर वन विभाग से तेंदुए के रेस्क्यू की तैयारी को अपने सामने पूर्ण कराया।

विधायक शिव अरोरा ने सिडकुल व आस पास लगे गांव व रुद्रपुर के लोगो क़ो अपील की तेंदुआ की दस्तक लगातार सिडकुल व आस पास लगे क्षेत्र में नजर आ रही है अपनी जान की सुरक्षा को देखते हुए शाम के समय अकेले बाहर न निकले जब तक तेंदुए का रेस्क्यू नहीं हो जाता या यह पुष्टि नहीं हो जाती की अन्य आस-पास कोई तेंदुआ नहीं है। तब तक सुरक्षित रहे अनावश्यक कार्य न हो तो घर मे रहे।

 विधायक ने वन विभाग को तेंदुए की दस्तक वाले क्षेत्र में कैमरा व वन विभाग की टीमों की पेट्रोलिंग गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

 विधायक बोले क्षेत्र की जनता की सुरक्षा मेरे लिए सर्वोपरि है और उसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे उसके लिए वन विभाग को पूरी तरह से मुश्ताक कर दिया गया है वन विभाग इसको लेकर अपनी टीमों के साथ पूर्ण रूप से मुस्तैद ओर चौकन्ना है।

इस दौरान डीएफओ उमेश कुमार तिवारी, तहसीलदार दिनेश कुमार, वन दरोगा विपिन पाण्डेय, सिडकुल चौकी पुलिस व वन विभाग की टीम मोके पर मौजूद रही।