तरनतारन जीत पर केजरीवाल बोले- ये ऐतिहासिक जीत:सिसोदिया ने कहा- कांग्रेस का अहंकार नकारा; पूर्व मंत्री ने कहा-सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल की तैयारी
तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद प्रदेश की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। जीत को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तरन-तारन उपचुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने साफ कर दिया है कि पंजाब की जनता को काम की राजनीति और भगवंत मान जी का ईमानदार नेतृत्व ही पसंद है। वहीं मनीष सिसोदिया ने इसे लोगों का विकास और केजरीवाल पर भरोसा बताया। जीत के तुरंत बाद पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस को 2027 की दौड़ से बाहर बताया और बीजेपी को पंजाब में वोट न मिलने का दावा किया। धालीवाल ने धार्मिक मुद्दों को खारिज करके विकास को निर्णायक कारक बताया। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को कड़ी आलोचना का निशाना बनाया और कहा कि बीजेपी चाहे जितने मुख्यमंत्री भेज दे, पंजाब में जीतना संभव नहीं। AAP इसे सेमीफाइनल की जीत बताते हुए अब 2027 के ‘फाइनल’ की तैयारी में जुटे होने का दावा कर रही है। आप की जीत पर क्या बोले मनीष सिसोदिया.. आप की जीत पर प्रधान अमन अरोड़ा की की बात तीन प्वाइंटों में समझे अब धालीवाल की बातचीत को 5 पॉइंट्स समझें बीजेपी बोली- और काम करने की जरूरत तरनतारन चुनाव में भाजपा की हार पर प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि चुनाव नतीजे संकेत देते हैं कि पार्टी को विकास के एजेंडे को लोगों तक और मजबूती से पहुंचाने की जरूरत है। साथ ही, केंद्र सरकार की गरीब-कल्याण योजनाओं की जानकारी भी हर व्यक्ति तक प्रभावी तरीके से पहुंचानी होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा इस दिशा में और अधिक समर्पण और मेहनत से काम करेगी।



