गुरुग्राम में युवक की हत्या:मंदिर के बाहर मिला शव, पत्थरों से चेहरा कुचला; दिल्ली का रहने वाला
गुरुग्राम साइबर सिटी के सेक्टर-7 एक्सटेंशन स्थित पंचमुखी मंदिर के बाहर कूड़े के ढेर में युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला है। मृतक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के चेहरे पर पत्थरों से कई बार वार किया गया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई। सेक्टर-9 थाना क्षेत्र की पुलिस को सुबह 8 बजे स्थानीय लोगों ने इस हत्या की जानकारी दी। हत्या के कारणों का नहीं चला पता पुलिस के अनुसार, हत्या की वारदात को देर रात अंजाम दिया गया था। सेक्टर 9 थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक के चेहरे पर पत्थरों से गहरे घाव किए गए हैं। पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा जांच के बाद कर पाएगी। परिजनों से संपर्क में जुटी पुलिस मृतक दिल्ली का रहने वाला है और पुलिस फिलहाल उसके परिवार से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।



