डीडवाना में नेत्र जांच शिविर में उमड़े लोग:160 मरीजों की हुई जांच, 74 का लैंस प्रत्यारोपण के लिए हुआ चयन

डीडवाना में श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति के तत्वावधान में 41वां नि:शुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर समिति के आर्थिक सौजन्य तथा शंकरा आई हॉस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से दोजराज गणेश मंदिर रोड स्थित अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। समिति के मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 160 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 74 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। चयनित मरीजों का सोमवार को जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. हिमांशी द्वारा सफलतापूर्वक लैंस प्रत्यारोपण किया गया। 18 जनवरी को लगेगा अगला शिविर समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी ने जानकारी दी कि सभी मरीजों का आधुनिक तकनीक से बिना टांके का ऑपरेशन किया गया। रोगियों के लिए चश्मा, भोजन एवं रहने की संपूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क रखी गई। उन्होंने यह भी बताया कि समिति की ओर से आगामी 18 जनवरी, रविवार को लगातार 42वें नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। बाजारी ने बताया कि श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करती आ रही है। समिति द्वारा अब तक कवि सम्मेलन, होली महोत्सव, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण, भजन संध्या सहित अनेक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। शिविर के दौरान समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी, मंत्री बनवारी मोट, कमल भारुका, अशोक घोड़ावत, लोकेश अग्रवाल, योगेश देईदानका, मुकेश लदनियां, संदीप पटवारी, देवकीनंदन, शिविर प्रभारी राकेश कुमार, गिरधारी प्रजापत (लाडनूं), सपना मीणा, मुकेश चौधरी, भरत मोदी, निखिल मित्तल, महेश कुंपावत, खलील अहमद, सम्राट घोड़ावत, प्रभु पटवारी, कुशाल पटवारी और दामोदर बगड़िया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Dec 21, 2025 - 14:18
 0
डीडवाना में नेत्र जांच शिविर में उमड़े लोग:160 मरीजों की हुई जांच, 74 का लैंस प्रत्यारोपण के लिए हुआ चयन
डीडवाना में श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति के तत्वावधान में 41वां नि:शुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर समिति के आर्थिक सौजन्य तथा शंकरा आई हॉस्पिटल एवं जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से दोजराज गणेश मंदिर रोड स्थित अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। समिति के मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 160 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 74 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया। चयनित मरीजों का सोमवार को जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. हिमांशी द्वारा सफलतापूर्वक लैंस प्रत्यारोपण किया गया। 18 जनवरी को लगेगा अगला शिविर समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी ने जानकारी दी कि सभी मरीजों का आधुनिक तकनीक से बिना टांके का ऑपरेशन किया गया। रोगियों के लिए चश्मा, भोजन एवं रहने की संपूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क रखी गई। उन्होंने यह भी बताया कि समिति की ओर से आगामी 18 जनवरी, रविवार को लगातार 42वें नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। बाजारी ने बताया कि श्री आदर्श सरस्वती सेवा समिति समय-समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करती आ रही है। समिति द्वारा अब तक कवि सम्मेलन, होली महोत्सव, नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण, भजन संध्या सहित अनेक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। शिविर के दौरान समिति अध्यक्ष नितेश बाजारी, मंत्री बनवारी मोट, कमल भारुका, अशोक घोड़ावत, लोकेश अग्रवाल, योगेश देईदानका, मुकेश लदनियां, संदीप पटवारी, देवकीनंदन, शिविर प्रभारी राकेश कुमार, गिरधारी प्रजापत (लाडनूं), सपना मीणा, मुकेश चौधरी, भरत मोदी, निखिल मित्तल, महेश कुंपावत, खलील अहमद, सम्राट घोड़ावत, प्रभु पटवारी, कुशाल पटवारी और दामोदर बगड़िया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।