ट्रंप-ममदानी के बहाने शशि थरूर ने की लोकतंत्र की बात, इसमें कांग्रेस के लिए क्या है संदेश?
Shashi Tharoor on Trump Mamdani Meet : वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को लोकतंत्र का आदर्श बताते हुए कहा कि भारत में भी ऐसे ही होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वे इसी तरह की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार चुनाव ...
Shashi Tharoor on Trump Mamdani Meet : वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को लोकतंत्र का आदर्श बताते हुए कहा कि भारत में भी ऐसे ही होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वे इसी तरह की भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद थरूर की इस पोस्ट को कांग्रेस के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है।
शशि थरूर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, लोकतंत्र इसी तरह काम करना चाहिए। चुनावों में अपने विचारों के लिए पूरी लगन से लड़ें, बिना किसी बयानबाजी के। लेकिन एक बार जब चुनाव खत्म हो जाए और लोग अपनी बात कह दें, तो उस राष्ट्र के साझा हित में एक-दूसरे का सहयोग करना सीखें जिसकी सेवा करने का आप दोनों ने संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि मैं भारत में ऐसा और भी देखना चाहूंगा — और मैं अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं। साथ में उन्होंने न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी से ट्रंप की मुलाकात का वीडियो शेयर किया है।
थरूर की इस पोस्ट से कांग्रेस में एक बार फिर सियासी घमासान मच सकता है। उल्लेखनीय है कि थरूर पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की सराहना कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी वे पूरी तरह सरकार के साथ खड़े थे और उनका स्टैंड कांग्रेस से पूरी तरह अलग दिखाई दे रहा था।This is how democracy should work. Fight passionately for your point of view in elections, with no rhetorical holds barred. But once it’s over, & the people have spoken, learn to cooperate with each other in the common interests of the nation you are both pledged to serve. I… https://t.co/NwXPZyhn20 — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 22, 2025
उन्होंने 18 नवंबर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ की थी। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में बताया था कि सर्दी-खांसी से जूझने के बावजूद वह पीएम मोदी का संबोधन सुनने गए थे।
edited by : Nrapendra Gupta



