फतेहाबाद में 35 लाख रुपए फ्रॉड में एक गिरफ्तार:अमेरिका भेजने का झांसा दिया था; अलग-अलग देशों में भेज किया प्रताड़ित

फतेहाबाद में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में कुरुक्षेत्र जिले के पेहवा तहसील के गांव हेलुआ निवासी गुरमेल सिंह उर्फ गैला को गिरफ्तार किया है। बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि गांव समैन निवासी सुखविंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी सतीश सिंह, गुरमेल सिंह और मजेन्द्र सिंह ने उनके बेटे अंकुश को अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। इस दौरान आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी की और 7 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च करवाए। अलग-अलग देशों में भेजकर की प्रताड़ना शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने अंकुश को अलग-अलग देशों में भेजकर कई सप्ताह तक प्रताड़ित किया। उन्होंने अंकुश का पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में रखकर उसे धमकाया। 24 अक्टूबर को दर्ज हुआ मामला, अन्य आरोपी फरार प्राथमिक जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने 24 अक्टूबर को थाना सदर में धारा 316(2)/318(4)/61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई निरीक्षक संदीप ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विदेश भेजने के नाम पर किसी भी एजेंट या व्यक्ति को बिना सत्यापन के पैसे न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Jan 10, 2026 - 15:48
 0
फतेहाबाद में 35 लाख रुपए फ्रॉड में एक गिरफ्तार:अमेरिका भेजने का झांसा दिया था; अलग-अलग देशों में भेज किया प्रताड़ित
फतेहाबाद में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में कुरुक्षेत्र जिले के पेहवा तहसील के गांव हेलुआ निवासी गुरमेल सिंह उर्फ गैला को गिरफ्तार किया है। बेटे को अमेरिका भेजने का झांसा आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि गांव समैन निवासी सुखविंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी सतीश सिंह, गुरमेल सिंह और मजेन्द्र सिंह ने उनके बेटे अंकुश को अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। इस दौरान आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी की और 7 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च करवाए। अलग-अलग देशों में भेजकर की प्रताड़ना शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने अंकुश को अलग-अलग देशों में भेजकर कई सप्ताह तक प्रताड़ित किया। उन्होंने अंकुश का पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में रखकर उसे धमकाया। 24 अक्टूबर को दर्ज हुआ मामला, अन्य आरोपी फरार प्राथमिक जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने 24 अक्टूबर को थाना सदर में धारा 316(2)/318(4)/61(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई निरीक्षक संदीप ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विदेश भेजने के नाम पर किसी भी एजेंट या व्यक्ति को बिना सत्यापन के पैसे न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।