जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खटीमा एवं सितारगंज मतगणना स्थलों का निरिक्षण*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खटीमा एवं सितारगंज मतगणना स्थलों का निरिक्षण*

Aug 5, 2025 - 08:08
 0
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खटीमा एवं सितारगंज मतगणना स्थलों का निरिक्षण*

*जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खटीमा एवं सितारगंज मतगणना स्थलों का निरिक्षण*

खटीमा/सितारगंज, 29जुलाई, 2025(सू0वि0)- शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने आधिकारियों के साथ खटीमा एवं सितारगंज के नवीन मंडी के मतगणना स्थलों का औचक निरिक्षण किया।

    उन्होंने उपजिलाधिकारी/मतगढ़ना ज़ोनल मजिस्ट्रेट व आर ओ को निर्देश दिए कि वे बुधवार शाम तक मतगणना की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले।

     जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल के चारों मुर्गीजली लगते हुए मतगणना हेतु पर्याप्त कुर्सी टेबल लगाए जाये ताकि किसी भी प्रकार कि असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर माईक- लाइडस्पीकर आदि की व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें ताकि सभी को मतगणना की जानकारियां सुचारु रूप मिल सके।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में ने कहा कि मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गयीं है। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना स्थल पर सतर्कता से कार्य करते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे।

    इस दौरान सीडीओ दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी तुषार सैनी, रविंद्र जुवाठा, आरओ आनंद सिंह नेगी, संजय छिम्मवाल आदि उपस्थित थे।