गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार
गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार
 
                                गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार
*उधम सिंह नगर पुलिस की बडी व त्वरित कार्यवाही, गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले के शातिर बदमाश को 12 बोर की 01 बन्दूक तथा 04 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार ।*
दिनांक 06.09.2024 को सांय पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियो को घायल कर दिया गया था जिस पर श्री रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO–232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । लोक सेवक पर हमले की गंभीर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर तथा एस.ओ.जी. की कुल 04 टीमे गठित की गयी। उक्त टीम मे थानाध्यक्ष गदरपुर तथा SOG काशीपुर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 08.09.2024 की रात्री मे कलकत्ती के पास मैन रोड पर कलकत्ती गाँव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बार्डर पर मुकदमा उपरोक्त के नामजद/वांछित अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, ग्राम- हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से बरामद 01 रायफल 12 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया बरामद रायफल तथा कारतूस संबन्ध मे सख्ती से पूछा गया तो इसके द्वारा बताया कि दिनांक 06/09/2024 मैने अपने अन्य साथियो संगत सिह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिह, संदीप सिह पुत्र प्रीतम सिह, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी पुत्र छुआरा सिह तथा 5-6 अन्य लोगो द्वारा मिलकर वन विभाग चौकी पीपलपडाव रेन्ज टीम पर फायरिंग की थी । अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी थाना गदरपुर में पंजीकृत FIR NO 232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन अधिनियम वांछित अभियुक्त है । अतः अभियुक्त को धारा 109(1)/121(2)/132/191 (3) , धारा 3(5) BNS व 26 वन अधिनियम तथा धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत रात्री समय 01.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी एक पेशेवर किस्म का लकडी तस्कर एवं वाहन चोर है । इसके द्वारा पूर्व मे भी फायरिंग की घटनाए की गयी है जिस संबन्ध मे पूर्व मे हत्या के प्रयास कारित करने के अपराध जो विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है । अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी के विरूद्ध थाना बाजपुर मे गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग दर्ज है ।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            