कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को सम्मानित किया
कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को सम्मानित किया

कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार को सम्मानित किया
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,और अमर शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे, उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता, और सहिष्णुता को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी l श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में किसी एक जाति या किसी एक वर्ग का हाथ नहीं था, बल्कि सभी लोगों ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था l आज हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर सशक्त,मजबूत,और आत्मनिर्भर भारत बनाने की आवश्यकता है, श्रीमती शर्मा अगस्त क्रांति 9 अगस्त के अवसर पर ग्राम छतरपुर में देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय होराम सिंह सिरोही के आवास पर उनकी पत्नी श्रीमती हरवीरी देवी को एक सम्मान समारोह में सम्मानित कर रही थी, इससे पूर्व श्रीमती शर्मा ने अपने तमाम कांग्रेसजनों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होराम सिंह सिरोही की पत्नी श्रीमती हरवीरी देवी को शॉल ओढ़ाकर और फूलमालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया, और उनके दीर्घायु की कामना की l यहां अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा कि 1947 में जब भारत आजाद हुआ तो सभी लोगों ने मिलजुल कर अपने प्राणों की भी परवाह किए बगैर देश को आजाद कराया था l आज हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं l श्रीमती श्रीमती शर्मा ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नारा दिया था, करो या मरो,और उसके बाद देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर ब्रिटिश हुकूमत को भारत से खदैड़ कर देश को आजाद कराया था l इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश पंत,महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, सुभाष गिरी, नरेश चंद्र शर्मा, मनोज कुमार, राम प्रसाद, नवल कांडपाल, श्रीमती हरवीरी देवी के सुपुत्र और शिक्षक नेता गुलाब सिंह सिरोही, अरविंद सक्सेना,चिमन गिरी, देवनाथ प्रसाद,मंगल सेन,सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l