आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस और मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन

आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस और मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन

Aug 16, 2025 - 07:26
 0
आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस और मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन

आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस और मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन

रुद्रपुर, 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर की भूरारानी और बिलासपुर शाखा में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12 के उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024–25 में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विकास शर्मा, महापौर, नगर निगम, रुद्रपुर, प्रो. श्री ए.के. उपाध्याय, विभागाध्यक्ष – पशु चिकित्सा विस्तार विभाग, जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, तथा सम्मानित अतिथि विंग कमांडर एच.के. राय द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।

विद्यार्थियों ने “नया भारत, समृद्ध भारत” थीम पर एक प्रभावशाली नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों को देश की प्रगति, आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य के सपनों से जोड़ दिया। इसके अतिरिक्त, भारत की प्राकृतिक सुंदरता पर आधारित एक मधुर गीत ने भी सभी का मन मोह लिया। डिबडिबा शाखा के विद्यार्थियों ने “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित एक सशक्त नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें भारत की वीरता, बलिदान और राष्ट्र की रक्षा के लिए सैनिकों के साहसिक प्रयासों का सजीव चित्रण किया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।

मेधावी छात्रों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा नगद धनराशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विशेष रूप से, कक्षा 12 की तीसरी राष्ट्रीय टॉपर कृतिका मदान को उनकी अद्वितीय उपलब्धि के लिए एक विशेष नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि श्री विकास शर्मा ने विद्यालय के आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपने देश के प्रति जागरूक, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि प्रो. श्री ए.के. उपाध्याय ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ये विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं, जो “नया भारत” के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

समारोह के समापन पर डिबडिबा शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता बिष्ट ने सभी अभिभावकों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गुंजन सुखीजा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गदरपुर, विद्यालय के संस्थापक एवं संचालक श्री मोहित राय, संचालिका श्रीमती निधि राय, भूरारानी शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोट, डिबडिबा शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता बिष्ट, श्री और श्रीमती मदान, श्री और श्रीमती श्रीधर, श्री और श्रीमती मदान, डॉ श्रीवास्तव, , डॉ प्रशांत पाठक, डिबडिबा शाखा के कार्तिक अग्रवाल के अभिभावक श्री और श्रीमती अग्रवाल और अन्य सम्मानित छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। 

देशभक्ति और उत्साह से ओतप्रोत इस समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया और लड्डू वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।