एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने अपराध तथा अपराधियों की तोडी कमर ।*

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने अपराध तथा अपराधियों की तोडी कमर

Oct 16, 2024 - 04:38
 0
एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने अपराध तथा अपराधियों की तोडी कमर ।*

*एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने अपराध तथा अपराधियों की तोडी कमर ।*

*चोरी हुए सोने व चांदी के 15 लाख रुपए से अधिक के आभूषण के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार* 

*मात्र 24 घंटे में हुआ चोरी की घटना का खुलासा*

*चोरी हुआ 100 प्रतिशत माल किया बरामद।*

*एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।*

*ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी।*

 दिनांक 12-10-2024 को वादी की तहरीर के अनुसार घर पर रंगाई पुताई करने वाले दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर पर रखे 15 लाख रुपये के सोने चादी के आभूषण चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना पंतनगर में FIR NO-156/2024 US धारा 305(ए) BNS BNS बनाम आज्ञात पंजीकृत किया गया था । अचानक कलेक्ट्रेट कालौनी क्षेत्र सिडकुल पंतनगर में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक CCTV कैमरो का अवलोकन व संदिग्धो से पुछताछ की गई । दिनांक 14-10-2024 को अभियुक्तो चोरी के माल के साथ लुमिनस कम्पनी के पास से समय 08.55 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 BNS की बढोत्तरी की गई ।