अजमेर में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर:इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, रोड क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रोड क्रॉस कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग उछलकर सड़क पर गिरे। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग बुजुर्ग को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। शुक्रवार को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली गेट निवासी मृतक के बेटे वासुदेव ने बताया- पिता रमेश चंद्र का वैशाली नगर में पान का केबिन है। रोजाना की तरह दोनों दुकान मंगल कर घर जा रहे थे। मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी पिता रमेश चंद रोड क्रॉस कर रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार लाल कलर की कार आई और पिता को जोरदार टक्कर मार दी। इसे पिता उछलकर सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी शिकायत उन्होंने क्रिश्चियन गंज थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Jan 9, 2026 - 11:54
 0
अजमेर में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर:इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, रोड क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में रोड क्रॉस कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग उछलकर सड़क पर गिरे। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग बुजुर्ग को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। शुक्रवार को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली गेट निवासी मृतक के बेटे वासुदेव ने बताया- पिता रमेश चंद्र का वैशाली नगर में पान का केबिन है। रोजाना की तरह दोनों दुकान मंगल कर घर जा रहे थे। मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी पिता रमेश चंद रोड क्रॉस कर रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार लाल कलर की कार आई और पिता को जोरदार टक्कर मार दी। इसे पिता उछलकर सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी शिकायत उन्होंने क्रिश्चियन गंज थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।