R.A.N Public School ने CBSE नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

R.A.N Public School ने CBSE नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

Aug 5, 2025 - 08:18
 0
R.A.N Public School ने CBSE नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

R.A.N Public School ने CBSE नॉर्थ ज़ोन क्रिकेट चैम्पियनशिप में रचा इतिहास

छात्रों ने 6 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीतकर किया विद्यालय का नाम रोशन

R.A.N Public School, भूरारानी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई नॉर्थ जोन क्रिकेट चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं। इस शानदार उपलब्धि ने विद्यालय को क्षेत्रीय स्तर पर एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

U-14 वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता छात्र:

शीर्ष कंडारी; युग अग्रवाल; आरव कुमार गुप्ता; अंश टम्टा

U-17 वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता छात्र:

अभिमन्यु कांडपाल; हार्दित ग्रोवर

कांस्य पदक विजेता छात्रों को विशेष सराहना:

कुंज चौधरी; आयुष कालाकोटी

विद्यालय प्रबंधन ने यह भी गर्व से घोषित किया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से 6 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (Nationals) के लिए हुआ है, जो आने वाले समय में अपने ज़ोन और विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह उपलब्धि न केवल हमारे छात्रों की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि विद्यालय के खेल विभाग की सक्रिय भूमिका और उत्तम प्रशिक्षण प्रणाली का भी प्रमाण है।