LIVE: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अरावली की 100 मीटर वाली नई परिभाषा पर रोक

Latest News Today Live Updates in Hindi : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बड़े फैसले में अरावली की 100 मीटर वाली परिभाषा संबंधी अपने 20 नवंबर के आदेश पर रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी किया। पल पल की जानकारी...

Dec 29, 2025 - 13:00
 0
LIVE: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अरावली की 100 मीटर वाली नई परिभाषा पर रोक

Latest News Today Live Updates in Hindi : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बड़े फैसले में अरावली की 100 मीटर वाली परिभाषा संबंधी अपने 20 नवंबर के आदेश पर रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी किया। पल पल की जानकारी...

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी बोर्डों (ICSE, CBSE और यूपी बोर्ड) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ALSO READ: भीषण शीतलहर का कहर, यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद, सीएम योगी के सख्त निर्देश

आंध्रप्रदेश में टाटा नगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 डिब्बों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि कई अन्य झुलस गए। आग पर काबू पा लिया गया है। दोनों कोच में कुल 154 यात्री सवार थे। हादसा देर रात करीब 12.45 बजे हुआ। ALSO READ: आंध्रप्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 2 कोच में भीषण आग, 154 यात्री थे सवार

-अरावली की परिभाषा तय करने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। 

-दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उन्नाव रेप केस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित किए जाने को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी।राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स में देरी हुई। इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आज सुबह दिल्ली और हिंडन (एयरपोर्ट) में ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है।

विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं। जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, ऑपरेशन सामान्य से धीमे हो सकते हैं। हमारी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी की जरूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं। मौसम ठीक होने के बाद, ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे, और फ्लाइट्स प्लान के मुताबिक उड़ान भरेंगी।

2017 उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की बेटी और उनकी वकील ऐश्वर्या सेंगर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली 3 जजों की वेकेशन बेंच CBI की उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के 2017 उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सज़ा को निलंबित करने के फैसले को चुनौती दी गई है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, 'अजित पवार को बीजेपी को जवाब देना होगा, क्योंकि NCP पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए शरद पवार के साथ गठबंधन कर रही है।'

 

महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना ने कहा कि आज हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा और सुप्रीम कोर्ट जरूर समझेगी कि उस ऑर्डर में कितनी बचकानी हरकत थी और उस आदेश को वापस लेगी।सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उन्नाव दुष्कर्म केस में कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत संबंधी आदेश पर रोक लगा दी। सेंगर की सजा के निलंबन पर भी रोक लगा दी गई है। सीजेआई की अध्यक्षता वाली 3 जजों की वेकेशन बेंच ने अपने आदेश में कहा कि हम आदेश पर रोक लगाने के पक्ष में है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सेंगर से 4 हफ्‍ते में जवाब मांगा है।सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बड़े फैसले में अरावली की 100 मीटर वाली नई परिभाषा संबंधी अपने 20 नवंबर के आदेश पर रोक लगा दी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी का भी प्रस्ताव रखा। मामले में अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।