हरियाणा ने 51वीं नेशनल जूनियर महिला कबड्डी में जीता गोल्ड:पानीपत की हिमांशी जागलान के प्रदर्शन ने दिलाई जीत; नौल्था में मनाई खुशी

हरियाणा ने कोलकाता में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित 51वीं नेशनल जूनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। पानीपत जिले के नौल्था गांव की हिमांशी जागलान ने अपने शानदार प्रदर्शन से हरियाणा की टीम को यह जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 30 टीमों ने भाग लिया था। सेमीफाइनल में राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को कड़े संघर्ष में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। 28 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा का सामना साई (SAI) की टीम से हुआ। मैच बेहद रोमांचक रहा और निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। डी-पॉइंट और टॉस से तय हुआ विजेता, हिमांशी ने दिलाया निर्णायक अंक बराबरी के बाद निर्णायक मंडल ने मुकाबला डी-पॉइंट पर कराया, लेकिन वहां भी स्कोर बराबर रहा। इसके बाद टॉस का सहारा लिया गया, जो हरियाणा के पक्ष में गया। हरियाणा को पहली रेड का मौका मिला, जिसमें हिमांशी जागलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक अंक हासिल किया और टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। तीन बार की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं हिमांशी जागलान यह हिमांशी का पहला स्वर्ण पदक नहीं है। इससे पहले उन्होंने 2023 में झारखंड में हुई सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप और 2024 में भिवानी में हुई अंडर-19 नेशनल स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीते हैं। हिमांशी गीता भारती स्कूल, इसराना में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। गांव में जश्न का माहौल, अगला लक्ष्य तमिलनाडु में स्वर्ण पदक हिमांशी की इस उपलब्धि पर गांव नौल्था में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। हिमांशी ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य तमिलनाडु में होने वाली आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतना है।

Jan 10, 2026 - 12:59
 0
हरियाणा ने 51वीं नेशनल जूनियर महिला कबड्डी में जीता गोल्ड:पानीपत की हिमांशी जागलान के प्रदर्शन ने दिलाई जीत; नौल्था में मनाई खुशी
हरियाणा ने कोलकाता में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित 51वीं नेशनल जूनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। पानीपत जिले के नौल्था गांव की हिमांशी जागलान ने अपने शानदार प्रदर्शन से हरियाणा की टीम को यह जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 30 टीमों ने भाग लिया था। सेमीफाइनल में राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को कड़े संघर्ष में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। 28 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में हरियाणा का सामना साई (SAI) की टीम से हुआ। मैच बेहद रोमांचक रहा और निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। डी-पॉइंट और टॉस से तय हुआ विजेता, हिमांशी ने दिलाया निर्णायक अंक बराबरी के बाद निर्णायक मंडल ने मुकाबला डी-पॉइंट पर कराया, लेकिन वहां भी स्कोर बराबर रहा। इसके बाद टॉस का सहारा लिया गया, जो हरियाणा के पक्ष में गया। हरियाणा को पहली रेड का मौका मिला, जिसमें हिमांशी जागलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक अंक हासिल किया और टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। तीन बार की नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं हिमांशी जागलान यह हिमांशी का पहला स्वर्ण पदक नहीं है। इससे पहले उन्होंने 2023 में झारखंड में हुई सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप और 2024 में भिवानी में हुई अंडर-19 नेशनल स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीते हैं। हिमांशी गीता भारती स्कूल, इसराना में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। गांव में जश्न का माहौल, अगला लक्ष्य तमिलनाडु में स्वर्ण पदक हिमांशी की इस उपलब्धि पर गांव नौल्था में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। हिमांशी ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य तमिलनाडु में होने वाली आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतना है।