वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत:किशनगंज में हाईवे पर लगा जाम, मामले की जांच में जुटी पुलिस

किशनगंज में मंगलवार की रात 10 बजे तेज रफ्तार वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतलनगर चौक पर हुई। मृतक की पहचान चोपड़ा बुखारी निवासी सुभाष कुमार बोसाक (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत कोचाधामन थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रंजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाईवे से जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। थाना अध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Nov 26, 2025 - 11:39
 0
वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत:किशनगंज में हाईवे पर लगा जाम, मामले की जांच में जुटी पुलिस
किशनगंज में मंगलवार की रात 10 बजे तेज रफ्तार वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के शीतलनगर चौक पर हुई। मृतक की पहचान चोपड़ा बुखारी निवासी सुभाष कुमार बोसाक (45) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत कोचाधामन थाना पुलिस को सूचना दी। वहीं हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रंजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हाईवे से जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। थाना अध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।