राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता:तीनों आयु वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची मुंगेर की टीम, कल खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार सरकार तथा बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 खेल प्रतियोगिता में आज तीनों कोर्ट पर अलग-अलग उम्र वर्ग के मैच खेले गए। जिसमें मुंगेर, तिरहुत, पटना, सारण, कोशी एवं दरभंगा प्रमंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अंडर-14 गर्ल्स के लीग मैच में मुंगेर ने भागलपुर को 39 के मुकाबले 7 अंक, पटना ने सारण को 31 के मुकाबले 14 अंक, कोशी ने पूर्णिया को 34 के मुकाबले 16 अंक एवं दरभंगा ने भागलपुर को 32 के मुकाबले 22 अंक से हराया। लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, तिरहुत, पटना एवं दरभंगा की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। मुंगेर, सारण, तिरहुत, कोसी प्रमंडल सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई अंडर-17 के लीग मैच में मुंगेर ने भागलपुर को 41 के मुकाबले 10 अंक, सारण ने पटना को 35 के मुकाबले 31 अंक, कोशी ने पूर्णिया को 35 के मुकाबले 3 अंक, भागलपुर ने दरभंगा को 28 के मुकाबले 23 अंक एवं तिरहुत ने सारण को 24 के मुकाबले 18 अंक से हराया। लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, सारण, तिरहुत एवं कोसी प्रमंडल की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अंडर-19 के लीग मैच में मुंगेर ने पूर्णिया को 42 के मुकाबले 6 अंक, सारण ने पटना को 35 के मुकाबले 28 अंक, तिरहुत ने मगध को 27 के मुकाबले 15 अंक, पटना ने भागलपुर को 26 के मुकाबले 14 अंक तथा सारण ने मगध को 29 के मुकाबले 16 अंक से हराया। लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, पटना, सारण एवं कोशी प्रमंडल की टीम अंडर 19 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। खेल मानसिक, शारीरिक मजबूती के साथ करियर निर्माण का सबसे बड़ा साधन इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा की युवाओं के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। आज देश की युवा पीढ़ी मीडिया सोशल मीडिया की लत से दिग्भ्रमित हो रही है। खेल मानसिक और शारीरिक मजबूती के साथ करियर निर्माण का सबसे बड़ा साधन बन गया है। उन्होंने युवाओं को किसी भी खेल को अपनाने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा बेगूसराय को लगातार खेल की मेजबानी दिया जा रहा है। जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी लीग मैच पूरे कर लिए गए हैं। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विजेता और विजेता टीम के बीच ट्रॉफी और मेडल का वितरण भी किया जाएगा। कल सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। सबसे पहले सेमीफाइनल मुकाबला होगा। जिसमें अंडर-14 में मुंगेर बनाम तिरहुत तथा पटना बनाम दरभंगा, अंडर-17 में मुंगेर बनाम सारण तथा तिरहुत बनाम कोशी एवं अंडर-19 मुंगेर बनाम पटना तथा सारण बनाम कोशी का मुकाबला होगा। इसके बाद तीनों आयु वर्ग में विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Nov 12, 2025 - 19:26
 0
राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता:तीनों आयु वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची मुंगेर की टीम, कल खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग बिहार सरकार तथा बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका अंडर-14, 17 एवं 19 खेल प्रतियोगिता में आज तीनों कोर्ट पर अलग-अलग उम्र वर्ग के मैच खेले गए। जिसमें मुंगेर, तिरहुत, पटना, सारण, कोशी एवं दरभंगा प्रमंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अंडर-14 गर्ल्स के लीग मैच में मुंगेर ने भागलपुर को 39 के मुकाबले 7 अंक, पटना ने सारण को 31 के मुकाबले 14 अंक, कोशी ने पूर्णिया को 34 के मुकाबले 16 अंक एवं दरभंगा ने भागलपुर को 32 के मुकाबले 22 अंक से हराया। लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, तिरहुत, पटना एवं दरभंगा की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। मुंगेर, सारण, तिरहुत, कोसी प्रमंडल सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई अंडर-17 के लीग मैच में मुंगेर ने भागलपुर को 41 के मुकाबले 10 अंक, सारण ने पटना को 35 के मुकाबले 31 अंक, कोशी ने पूर्णिया को 35 के मुकाबले 3 अंक, भागलपुर ने दरभंगा को 28 के मुकाबले 23 अंक एवं तिरहुत ने सारण को 24 के मुकाबले 18 अंक से हराया। लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, सारण, तिरहुत एवं कोसी प्रमंडल की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अंडर-19 के लीग मैच में मुंगेर ने पूर्णिया को 42 के मुकाबले 6 अंक, सारण ने पटना को 35 के मुकाबले 28 अंक, तिरहुत ने मगध को 27 के मुकाबले 15 अंक, पटना ने भागलपुर को 26 के मुकाबले 14 अंक तथा सारण ने मगध को 29 के मुकाबले 16 अंक से हराया। लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, पटना, सारण एवं कोशी प्रमंडल की टीम अंडर 19 के सेमीफाइनल में पहुंच गई। खेल मानसिक, शारीरिक मजबूती के साथ करियर निर्माण का सबसे बड़ा साधन इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा की युवाओं के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। आज देश की युवा पीढ़ी मीडिया सोशल मीडिया की लत से दिग्भ्रमित हो रही है। खेल मानसिक और शारीरिक मजबूती के साथ करियर निर्माण का सबसे बड़ा साधन बन गया है। उन्होंने युवाओं को किसी भी खेल को अपनाने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा बेगूसराय को लगातार खेल की मेजबानी दिया जा रहा है। जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी लीग मैच पूरे कर लिए गए हैं। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विजेता और विजेता टीम के बीच ट्रॉफी और मेडल का वितरण भी किया जाएगा। कल सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। सबसे पहले सेमीफाइनल मुकाबला होगा। जिसमें अंडर-14 में मुंगेर बनाम तिरहुत तथा पटना बनाम दरभंगा, अंडर-17 में मुंगेर बनाम सारण तथा तिरहुत बनाम कोशी एवं अंडर-19 मुंगेर बनाम पटना तथा सारण बनाम कोशी का मुकाबला होगा। इसके बाद तीनों आयु वर्ग में विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।