पलवल में चोर गिरोह का भंडाफोड़:5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, घरों और कंपनियों में करते थे वारदात, 2 हमलावर भी पकड़े

पलवल जिले में सीआईए टीम ने घरों और कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी सीआईए ने पकड़ा है। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम ने गृह भेदन चोरी की वारदातों में शामिल इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों में मंदपुरी गांव निवासी आलिम, नुंह जिले के खुर्दबसी गांव निवासी शाहिद, महोन गांव निवासी शोकत, गुराकर गांव निवासी मुन्फेद और लखनाका गांव निवासी शाहरुख शामिल हैं। गिरोह के अन्य साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। फरीदाबाद और पलवल में 5 केस दर्ज हाल ही में इस चोर गिरोह ने मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौंडल रोड मानपुर स्थित ओम मेटल्स कास्टिंग एंटरप्राइजेज से लाखों रुपए का एल्यूमीनियम कास्टिंग चोरी किया था। इस संबंध में रामनगर निवासी प्रमोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस गिरोह के खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में चोरी के 5 अन्य मामले भी दर्ज हैं। जानलेवा हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार वहीं, सीआईए की एक अन्य टीम ने गदपुरी थाना में दर्ज जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे सिकंदपुर गांव निवासी महेश उर्फ कुल्लू और बलराम उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। फरार आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार- एसपी एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस को जनता का सहयोग मिल रहा है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिह्नित फरार आरोपी पुलिस की रडार पर हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने यह भी दोहराया कि अपराधी कहीं भी छिपे हों, जिला पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और जेल भेजेगी।

Nov 17, 2025 - 21:09
 0
पलवल में चोर गिरोह का भंडाफोड़:5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, घरों और कंपनियों में करते थे वारदात, 2 हमलावर भी पकड़े
पलवल जिले में सीआईए टीम ने घरों और कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी सीआईए ने पकड़ा है। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम ने गृह भेदन चोरी की वारदातों में शामिल इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों में मंदपुरी गांव निवासी आलिम, नुंह जिले के खुर्दबसी गांव निवासी शाहिद, महोन गांव निवासी शोकत, गुराकर गांव निवासी मुन्फेद और लखनाका गांव निवासी शाहरुख शामिल हैं। गिरोह के अन्य साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। फरीदाबाद और पलवल में 5 केस दर्ज हाल ही में इस चोर गिरोह ने मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौंडल रोड मानपुर स्थित ओम मेटल्स कास्टिंग एंटरप्राइजेज से लाखों रुपए का एल्यूमीनियम कास्टिंग चोरी किया था। इस संबंध में रामनगर निवासी प्रमोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस गिरोह के खिलाफ फरीदाबाद और पलवल के विभिन्न थानों में चोरी के 5 अन्य मामले भी दर्ज हैं। जानलेवा हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार वहीं, सीआईए की एक अन्य टीम ने गदपुरी थाना में दर्ज जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे सिकंदपुर गांव निवासी महेश उर्फ कुल्लू और बलराम उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। फरार आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार- एसपी एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस को जनता का सहयोग मिल रहा है और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिह्नित फरार आरोपी पुलिस की रडार पर हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने यह भी दोहराया कि अपराधी कहीं भी छिपे हों, जिला पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी और जेल भेजेगी।