नूंह में दो जगह CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई:अवैध जच्चा बच्चा केंद्र व दो क्रेशर जोन पर छापेमारी,9 हॉस्पिटलों पर FIR
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना में एक अवैध जच्चा बच्चा केन्द्र व दो क्रेशर जोन पर सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग व गुप्तचर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीम ने जमालगढ़ जोन स्थित दो क्रेशर प्लांटों पर छापा मारकर रिकॉर्ड से मेल न खाने वाला स्टॉक पकड़ा, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में चल रहे एक अवैध हेल्थ सेंटर को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के अवैध कार्य में संलिप्त अन्य 6 अस्पतालों पर भी कार्यवाही करते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी। टीम की सूचना मिलने से पहले ही जच्चा बच्चा केंद्र संचालक मौके से फरार हो गया। भूमि स्टोन क्रेशर पर रिकॉर्ड से 404.3 मीट्रिक टन स्टॉक अधिक मिला सोमवार को सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी के इंस्पेक्टर सतेंद्र, सीआईडी पुन्हाना से एसआई अजीम खान, प्रदूषण नियंत्रण विभाग नूंह से एईई नीरज यादव और खनन विभाग नूंह के खनन रक्षक प्रवीण की संयुक्त टीम ने जमालगढ़ जोन के भूमि स्टोन क्रेशर और श्री गणेश स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान भूमि स्टोन क्रेशर पर रिकॉर्ड से 404.3 मीट्रिक टन स्टॉक अधिक मिला, जबकि श्री गणेश स्टोन क्रेशर पर 322 मीट्रिक टन स्टॉक कम पाया गया। टीम ने दोनों फर्मों के रिकॉर्ड और स्टॉक में स्पष्ट गड़बड़ी पाए जाने पर खनन विभाग नूंह को रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर दोनों क्रेशर संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने पाया कि दोनों क्रेशर पॉल्यूशन विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। प्रदूषण विभाग नूंह ने इस संबंध में भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 43 फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों सहित अन्य बरामद इसके अलावा टीम ने शहर के शिकरावा मोड स्थित शबनम हेल्थ केयर सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को मौके से एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) किट, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और अन्य दवाइयां मिलीं। इसके अलावा 43 जन्म प्रमाण पत्र भी बरामद हुए, जिनमें दर्ज बच्चों का जन्म शहर के अन्य हॉस्पिटलों में हुआ था, लेकिन रिकॉर्ड में उनका जन्म शबनम हेल्थ केयर सेंटर में दिखाया गया। गंभीर अनियमितता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शबनम सेंटर संचालक सहित फर्जीवाड़े में शामिल आइकन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल, फैमिली हॉस्पिटल, किरण हॉस्पिटल, सोफिया हॉस्पिटल के खिलाफ थाना सिटी पुन्हाना में शिकायत दर्ज कराई। 8 अस्पतालों पर केस दर्ज डॉ. मनप्रीत ने मौके पर ही केंद्र को सील करने की कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि सेंटर बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा था और यहां गर्भपात से जुड़ी गतिविधियां भी की जा रही थीं। डॉ. मनप्रीत ने बताया कि शबनम अस्पताल के साथ ही आइकॉन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल,स्टार हॉस्पिटल,सहारा हॉस्पिटल,फातिमा हॉस्पिटल,फैमिली हॉस्पिटल ,किरण हॉस्पिटल,सोफिया हॉस्पिटल पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन सभी पर जन्म प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा करने के आरोप है। पुन्हाना सिटी थाना प्रभारी पुन्हाना राजेश कुमार ने बताया कि डॉ. मनप्रीत की शिकायत पर शबनम जच्चा बच्चा के संचालक पर केस दर्ज कर लिया है। छापेमारी से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना में एक अवैध जच्चा बच्चा केन्द्र व दो क्रेशर जोन पर सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, खनन विभाग व गुप्तचर विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीम ने जमालगढ़ जोन स्थित दो क्रेशर प्लांटों पर छापा मारकर रिकॉर्ड से मेल न खाने वाला स्टॉक पकड़ा, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में चल रहे एक अवैध हेल्थ सेंटर को सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के अवैध कार्य में संलिप्त अन्य 6 अस्पतालों पर भी कार्यवाही करते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी। टीम की सूचना मिलने से पहले ही जच्चा बच्चा केंद्र संचालक मौके से फरार हो गया। भूमि स्टोन क्रेशर पर रिकॉर्ड से 404.3 मीट्रिक टन स्टॉक अधिक मिला सोमवार को सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी के इंस्पेक्टर सतेंद्र, सीआईडी पुन्हाना से एसआई अजीम खान, प्रदूषण नियंत्रण विभाग नूंह से एईई नीरज यादव और खनन विभाग नूंह के खनन रक्षक प्रवीण की संयुक्त टीम ने जमालगढ़ जोन के भूमि स्टोन क्रेशर और श्री गणेश स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान भूमि स्टोन क्रेशर पर रिकॉर्ड से 404.3 मीट्रिक टन स्टॉक अधिक मिला, जबकि श्री गणेश स्टोन क्रेशर पर 322 मीट्रिक टन स्टॉक कम पाया गया। टीम ने दोनों फर्मों के रिकॉर्ड और स्टॉक में स्पष्ट गड़बड़ी पाए जाने पर खनन विभाग नूंह को रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर दोनों क्रेशर संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही टीम ने पाया कि दोनों क्रेशर पॉल्यूशन विभाग की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। प्रदूषण विभाग नूंह ने इस संबंध में भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 43 फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों सहित अन्य बरामद इसके अलावा टीम ने शहर के शिकरावा मोड स्थित शबनम हेल्थ केयर सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को मौके से एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) किट, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और अन्य दवाइयां मिलीं। इसके अलावा 43 जन्म प्रमाण पत्र भी बरामद हुए, जिनमें दर्ज बच्चों का जन्म शहर के अन्य हॉस्पिटलों में हुआ था, लेकिन रिकॉर्ड में उनका जन्म शबनम हेल्थ केयर सेंटर में दिखाया गया। गंभीर अनियमितता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शबनम सेंटर संचालक सहित फर्जीवाड़े में शामिल आइकन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, सहारा हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल, फैमिली हॉस्पिटल, किरण हॉस्पिटल, सोफिया हॉस्पिटल के खिलाफ थाना सिटी पुन्हाना में शिकायत दर्ज कराई। 8 अस्पतालों पर केस दर्ज डॉ. मनप्रीत ने मौके पर ही केंद्र को सील करने की कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि सेंटर बिना मान्यता के संचालित किया जा रहा था और यहां गर्भपात से जुड़ी गतिविधियां भी की जा रही थीं। डॉ. मनप्रीत ने बताया कि शबनम अस्पताल के साथ ही आइकॉन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल,स्टार हॉस्पिटल,सहारा हॉस्पिटल,फातिमा हॉस्पिटल,फैमिली हॉस्पिटल ,किरण हॉस्पिटल,सोफिया हॉस्पिटल पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन सभी पर जन्म प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा करने के आरोप है। पुन्हाना सिटी थाना प्रभारी पुन्हाना राजेश कुमार ने बताया कि डॉ. मनप्रीत की शिकायत पर शबनम जच्चा बच्चा के संचालक पर केस दर्ज कर लिया है। छापेमारी से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।