नालंदा में ट्रेन से उतरते समय बुजुर्ग की मौत:बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिरे, आंख का इलाज करवाने पत्नी के साथ नेपाल गए थे

नालंदा में बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मंगलवार देर रात मौत हो गई। मृतक बासो(60) पासवान हासनचक गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है। घटना हरनौत रेलवे स्टेशन की है। मृतक के भतीजे नीतीश पासवान ने बताया कि चाचा अपनी पत्नी उरो देवी के साथ नेपाल आंख का इलाज करवाने के लिए गए हुए थे। देर रात पटना से ट्रेन पकड़कर हरनौत वापस आ रहे थे। स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म के नीचे चले गए है। जिसके चलते उनकी मौत है। इसके बाद चाची ने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। पांच बेटियां है, सभी की शादी हो चुकी है। घर में पति-पत्नी अकेले रहते थे। पैसेंजर ट्रेन से नीचे उतरते समय हुआ हादसा वहीं, बिहार शरीफ रेल थाना प्रभारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि फास्ट पैसेंजर से पति-पत्नी पटना से हरनौत आ रहे थे। हरनौत स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान बैलेंस बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म के नीचे चले गए। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 26, 2025 - 11:39
 0
नालंदा में ट्रेन से उतरते समय बुजुर्ग की मौत:बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिरे, आंख का इलाज करवाने पत्नी के साथ नेपाल गए थे
नालंदा में बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मंगलवार देर रात मौत हो गई। मृतक बासो(60) पासवान हासनचक गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है। घटना हरनौत रेलवे स्टेशन की है। मृतक के भतीजे नीतीश पासवान ने बताया कि चाचा अपनी पत्नी उरो देवी के साथ नेपाल आंख का इलाज करवाने के लिए गए हुए थे। देर रात पटना से ट्रेन पकड़कर हरनौत वापस आ रहे थे। स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म के नीचे चले गए है। जिसके चलते उनकी मौत है। इसके बाद चाची ने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। पांच बेटियां है, सभी की शादी हो चुकी है। घर में पति-पत्नी अकेले रहते थे। पैसेंजर ट्रेन से नीचे उतरते समय हुआ हादसा वहीं, बिहार शरीफ रेल थाना प्रभारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि फास्ट पैसेंजर से पति-पत्नी पटना से हरनौत आ रहे थे। हरनौत स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान बैलेंस बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म के नीचे चले गए। घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।