दिल्ली ब्लास्ट-18 घंटे पहले नूंह में था आतंकी उमर:कैश निकलवाने ATM पहुंचा, पैसे नहीं निकले तो गार्ड को लेकर 20 मिनट घूमा
दिल्ली में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ाने वाला फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर उमर नबी का नूंह में ATM के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है। दिल्ली में ब्लास्ट (10 नवंबर) से करीब 18 घंटे पहले नूंह में उमर i-20 कार लेकर ATM में कैश निकालने के लिए पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ATM में उसे कैश नहीं मिला। इसके बाद ATM में मौजूद गार्ड को पैसे का लालच देकर अपने साथ शहर के दूसरे ATM में ले गया और कैश निकलवाया। इसके करीब 20 मिनट बाद कार लेकर उमर दोबारा उसी ATM के बाहर पहुंचा और गार्ड को छोड़कर चला गया। करीब 10 मिनट बाद उमर की कार दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दिखी। यहां टोल प्लाजा पर लगे कैमरों में वह दिल्ली की तरफ जाता दिखा। इसी दिन शाम 6.52 बजे दिल्ली में लाल किले के पास i-20 कार में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। सीसीटीवी कैमरे में ऐसे कैद हुआ डॉ. उमर.... अब सिलसिलेवार जानिए 10 नवंबर को नूंह में उमर ने क्या-क्या किया..... 1 बजकर 2 मिनट पर ATM के बाहर आया
डॉ. उमर नबी 10 नवंबर की रात 1 बजकर 2 मिनट पर i-20 कार लेकर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के बीवा रोड पर बने HDFC बैंक के पास पहुंचा था। यह घटना ATM के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिखा कि कार से उतरने के बाद उमर ने अपना चेहरा मास्क से ढका। इसके बाद वह ATM में कैश निकलवाने के लिए चला गया। यहां 3 मिनट कोशिश करने के बाद भी कैश नहीं निकला। गार्ड को 5 हजार का लालच देकर ले गया
सूत्रों के मुताबिक, कैश नहीं निकला तो ATM के बाहर खड़े मोहर सिंह नाम के सिक्योरिटी गार्ड से उमर ने कहा कि उसे 50 हजार कैश चाहिए। गार्ड ने उमर से कहा कि इसकी मशीन बंद है, इसमें पैसे नहीं है। इस पर उमर ने गार्ड को लालच दिया कि अगर वह किसी ATM से कैश निकलवा देगा तो उसे 5 हजार रुपए मिलेंगे। 20 मिनट बाद गार्ड को छोड़ गया उमर
1 बजकर 5 मिनट पर ATM के बाहर लगे CCTV में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड उमर के साथ कार में बैठकर जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उमर गार्ड को लेकर शहर में घूमा। अलग-अलग ATM में जाकर उसने कैश निकलवाने की कोशिश की। आखिर में उसे एक ATM पर कैश मिल गया। इसके करीब 20 मिनट बाद यानी 1.25 मिनट पर उमर अपनी कार से गार्ड को लेकर उसी HDFC बैंक के ATM के बाहर पहुंचा, जहां वह सबसे पहले आया था। वह यहां गार्ड को छोड़कर चला गया। 1 बजकर 33 मिनट पर दिल्ली की तरफ जाती दिखी कार
इस पूरे घटनाक्रम के बाद i-20 कार का एक और CCTV वीडियो सामने आया। रात 1.33 मिनट पर यही कार दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बने टोल पर दिखी। यह कार दिल्ली की तरफ जा रही है। सूत्रों के मुताबिक नूंह से कैश निकलवाने के बाद उमर दिल्ली गया और वहां जाकर शाम को ब्लास्ट कर दिया। नूंह में 10 दिन के लिए किराए पर लिया था कमरा
डॉ. उमर नबी ने नूंह में दिल्ली-अलवर रोड पर हिदायत कॉलोनी में कमरा किराए पर लिया था। ब्लास्ट से पहले उमर 10 दिन यहीं रहा। 10 नवंबर को उमर यहीं से i-20 कार में विस्फोटक लेकर निकला था। यह घर अल-फलाह यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन शोएब की साली का है। शोएब पहले ही पुलिस हिरासत में है। शोएब ने ही 10 दिन के लिए उमर को यह कमरा दिलाया था। शोएब की साली मूल रूप से नूंह के गोलपुरी गांव की रहने वाली है। उसकी ससुराल खिल्लुका गांव में है। फिलहाल वह फरार है। 15 नवंबर को पुलिस घर पर पहुंची थी, लेकिन यहां कोई नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। --------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... फरीदाबाद-नूंह में आतंक के नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी:मस्जिद, किराएदारों, दुकानों, कार डीलर्स की चेकिंग; यूनिवर्सिटी पर 2 FIR हुई दिल्ली में लाल किले के सामने बम ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद और नूंह में आतंक का नेटवर्क लगातार सामने आ रहा है। इसे तोड़ने के लिए NIA समेत अन्य जांच एजेंसियां और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार मस्जिद, किराएदारों के कमरे, खाद-बीज की दुकानें, कारों की बिक्री करने वाले डीलर, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं की चेकिंग कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें) आतंकी मॉड्यूल के कॉन्टैक्ट वाले 200 लोग रडार पर:डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन ने मदद के नाम पर रुपए बांटे; अब तक 60 हिरासत में दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। अब सुरक्षा एजेंसियों की जांच में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. मुजम्मिल और लेडी डॉ. शाहीन की मोबाइल की कॉल डिटेल और डिजिटल ट्रांसफर पेमेंट्स से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। (पूरी खबर पढ़ें) फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास आतंक की नर्सरी:इमाम के नाम पर मदरसा, फंडिंग डॉ. मुजम्मिल ने की; अंडरग्राउंड इमारत बनाई जा रही दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से 700 मीटर दूरी पर ही आतंक की नर्सरी तैयार कर रहा था। यहां करीब 200 वर्गगज में एक अंडर ग्राउंड इमारत बनाई जा रही थी, जहां 15-20 बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी जा रही थी। (पूरी खबर पढ़ें)
दिल्ली में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ाने वाला फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर उमर नबी का नूंह में ATM के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है। दिल्ली में ब्लास्ट (10 नवंबर) से करीब 18 घंटे पहले नूंह में उमर i-20 कार लेकर ATM में कैश निकालने के लिए पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ATM में उसे कैश नहीं मिला। इसके बाद ATM में मौजूद गार्ड को पैसे का लालच देकर अपने साथ शहर के दूसरे ATM में ले गया और कैश निकलवाया। इसके करीब 20 मिनट बाद कार लेकर उमर दोबारा उसी ATM के बाहर पहुंचा और गार्ड को छोड़कर चला गया। करीब 10 मिनट बाद उमर की कार दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दिखी। यहां टोल प्लाजा पर लगे कैमरों में वह दिल्ली की तरफ जाता दिखा। इसी दिन शाम 6.52 बजे दिल्ली में लाल किले के पास i-20 कार में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। सीसीटीवी कैमरे में ऐसे कैद हुआ डॉ. उमर.... अब सिलसिलेवार जानिए 10 नवंबर को नूंह में उमर ने क्या-क्या किया..... 1 बजकर 2 मिनट पर ATM के बाहर आया
डॉ. उमर नबी 10 नवंबर की रात 1 बजकर 2 मिनट पर i-20 कार लेकर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के बीवा रोड पर बने HDFC बैंक के पास पहुंचा था। यह घटना ATM के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिखा कि कार से उतरने के बाद उमर ने अपना चेहरा मास्क से ढका। इसके बाद वह ATM में कैश निकलवाने के लिए चला गया। यहां 3 मिनट कोशिश करने के बाद भी कैश नहीं निकला। गार्ड को 5 हजार का लालच देकर ले गया
सूत्रों के मुताबिक, कैश नहीं निकला तो ATM के बाहर खड़े मोहर सिंह नाम के सिक्योरिटी गार्ड से उमर ने कहा कि उसे 50 हजार कैश चाहिए। गार्ड ने उमर से कहा कि इसकी मशीन बंद है, इसमें पैसे नहीं है। इस पर उमर ने गार्ड को लालच दिया कि अगर वह किसी ATM से कैश निकलवा देगा तो उसे 5 हजार रुपए मिलेंगे। 20 मिनट बाद गार्ड को छोड़ गया उमर
1 बजकर 5 मिनट पर ATM के बाहर लगे CCTV में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड उमर के साथ कार में बैठकर जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उमर गार्ड को लेकर शहर में घूमा। अलग-अलग ATM में जाकर उसने कैश निकलवाने की कोशिश की। आखिर में उसे एक ATM पर कैश मिल गया। इसके करीब 20 मिनट बाद यानी 1.25 मिनट पर उमर अपनी कार से गार्ड को लेकर उसी HDFC बैंक के ATM के बाहर पहुंचा, जहां वह सबसे पहले आया था। वह यहां गार्ड को छोड़कर चला गया। 1 बजकर 33 मिनट पर दिल्ली की तरफ जाती दिखी कार
इस पूरे घटनाक्रम के बाद i-20 कार का एक और CCTV वीडियो सामने आया। रात 1.33 मिनट पर यही कार दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बने टोल पर दिखी। यह कार दिल्ली की तरफ जा रही है। सूत्रों के मुताबिक नूंह से कैश निकलवाने के बाद उमर दिल्ली गया और वहां जाकर शाम को ब्लास्ट कर दिया। नूंह में 10 दिन के लिए किराए पर लिया था कमरा
डॉ. उमर नबी ने नूंह में दिल्ली-अलवर रोड पर हिदायत कॉलोनी में कमरा किराए पर लिया था। ब्लास्ट से पहले उमर 10 दिन यहीं रहा। 10 नवंबर को उमर यहीं से i-20 कार में विस्फोटक लेकर निकला था। यह घर अल-फलाह यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिशियन शोएब की साली का है। शोएब पहले ही पुलिस हिरासत में है। शोएब ने ही 10 दिन के लिए उमर को यह कमरा दिलाया था। शोएब की साली मूल रूप से नूंह के गोलपुरी गांव की रहने वाली है। उसकी ससुराल खिल्लुका गांव में है। फिलहाल वह फरार है। 15 नवंबर को पुलिस घर पर पहुंची थी, लेकिन यहां कोई नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। --------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... फरीदाबाद-नूंह में आतंक के नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी:मस्जिद, किराएदारों, दुकानों, कार डीलर्स की चेकिंग; यूनिवर्सिटी पर 2 FIR हुई दिल्ली में लाल किले के सामने बम ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद और नूंह में आतंक का नेटवर्क लगातार सामने आ रहा है। इसे तोड़ने के लिए NIA समेत अन्य जांच एजेंसियां और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार मस्जिद, किराएदारों के कमरे, खाद-बीज की दुकानें, कारों की बिक्री करने वाले डीलर, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं की चेकिंग कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें) आतंकी मॉड्यूल के कॉन्टैक्ट वाले 200 लोग रडार पर:डॉ. मुजम्मिल और डॉ. शाहीन ने मदद के नाम पर रुपए बांटे; अब तक 60 हिरासत में दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। अब सुरक्षा एजेंसियों की जांच में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. मुजम्मिल और लेडी डॉ. शाहीन की मोबाइल की कॉल डिटेल और डिजिटल ट्रांसफर पेमेंट्स से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। (पूरी खबर पढ़ें) फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास आतंक की नर्सरी:इमाम के नाम पर मदरसा, फंडिंग डॉ. मुजम्मिल ने की; अंडरग्राउंड इमारत बनाई जा रही दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील फरीदाबाद में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से 700 मीटर दूरी पर ही आतंक की नर्सरी तैयार कर रहा था। यहां करीब 200 वर्गगज में एक अंडर ग्राउंड इमारत बनाई जा रही थी, जहां 15-20 बच्चों को धार्मिक शिक्षा दी जा रही थी। (पूरी खबर पढ़ें)