भारत की टेस्ट टीम को हाल ही में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति और ऑलराउंडर्स पर भरोसा करने के फैसले की आलोचना हुई। मगर पूर्व ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने गंभीर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें किसी का बकरी का बच्चा नहीं बनाया जाना चाहिए।
मौजूद जानकारी के अनुसार, अश्विन ने अपने यूट्यूब शो “अश की बात” में कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है और एक कोच को पूरी तरह दोषी ठहराना उचित नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि खिलाड़ी, न कि सिर्फ प्रबंधन, अपनी जिम्मेदारी समझें। अश्विन ने कहा, “गौतम मेरे रिश्तेदार नहीं हैं, मैं भी उनकी गलतियों की सूची बना सकता हूँ। लेकिन गलतियाँ होती हैं और हर कोई उन्हें कर सकता है। हम हमेशा किसी को दोष देने की प्रवृत्ति में रहते हैं, जो सही नहीं है।”
गौरतलब है कि अश्विन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ दांव पर होता है, लेकिन कोच बल्ला लेकर खेल में नहीं उतर सकता। खिलाड़ियों को प्रदर्शन की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी। उन्होंने यह भी माना कि टीम की लगातार हार ने जिम्मेदारी तय करने की आवश्यकता जताई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि केवल कोच को निशाना बनाया जाए।