झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
 
                                झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
*एसएसपी ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा का सख्त एक्शन— बंद घरों में चोरी ,लूट व राह चलते लोगों से झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
*एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध ऊधमसिंहनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी*
*ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना कुंडा क्षेत्र से बंद घरों में चोरी, लूट व राह चलते लोगों से झपट्टामारी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्त चोरी, झपट्टमारी व नकबजनी के सामान एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किए गिरफ्तार*
*ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही भविष्य में भी लगातार रहेगी जारी।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन क्रैकडाउन अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदया के पर्यवेक्षण में, पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/18.10.2024 की रात्रि को काशीपुर मुरादाबाद रोड में स्थित प्रकाश पाईप फैक्ट्री के सामने बन्द पडी फैक्ट्री के खण्डहर के अन्दर से कालोनियों व बन्द घरों में लूट व चोरी की योजना बनाते हुए तमंचे, कारतूस ,चाकू, व आलानकब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों से थाना कुण्डा में पंजीकृत मु0अ0स0-320/24 धारा 304(2)/317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित झपट्टामारी मोबाईल व चोरी की धनराशि तथा मु0अ0स0-153/24 घारा- 380,457,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित नकबजनी धनराशि बरामद एवं थाना काशीपुर में पंजीकृत म0अ0स0-394/24 धारा-303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाईकिल भी बरामद हुयी, दौराने पुछताछ तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया कि वह गांजा व स्मैक के आदी हैं, नशे की पुर्ती के लिए तीनो मिलकर पिछले काफी समय से काशीपुर व कुण्डा व ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बन्द घरो में नकब लगाकर नकबजनी ,चोरी तथा राह चलते लोगो से झपट्टामारी की घटना कर रहे थे।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्या0 पेश किया जा रहा है, अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                            

 
                                             
                                             
                                             
                                            