कैथल के होटल में पुलिस की रेड:चार महिलाएं मिली, अनैतिक कार्य के लिए दूसरे शहरों से बुलाई, मालिक पर FIR

कैथल के चीका क्षेत्र में एक होटल में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को बुलाकर अनैतिक कार्य करवाने का मामला सामने आया है। जब पुलिस द्वारा होटल में जांच की गई तो मौके पर 4 महिलाएं भी पाई गई। इस संबंध में पुलिस ने एक होटल संचालक के खिलाफ चीका थाना में केस दर्ज किया है। चीका थाना एसएचओ अमन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास 20 दिसंबर को शाम के समय सूचना मिली थी कि चीका के यश होटल में बाहर से महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार करवाया जाता है। होटल का मालिक गोपाल यह कार्य करवाता है। होटल मालिक ग्राहकों से पैसे लेकर उनमें से कुछ पैसे महिलाओं को दे देता है। टीम ने रेड की इस सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया और होटल में रेड की। रेड के दौरान जब होटल में जाकर जांच की गई तो होटल के अलग-अलग कमरों में चार महिलाएं पाई गई। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि होटल का मालिक ही उन्हें यहां बुलाता है। पुलिस द्वारा मौके पर ही महिलाओं को रेस्क्यू करवाया गया और काउंसलिंग की गई। एसएचओ अमन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Dec 21, 2025 - 14:16
 0
कैथल के होटल में पुलिस की रेड:चार महिलाएं मिली, अनैतिक कार्य के लिए दूसरे शहरों से बुलाई, मालिक पर FIR
कैथल के चीका क्षेत्र में एक होटल में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को बुलाकर अनैतिक कार्य करवाने का मामला सामने आया है। जब पुलिस द्वारा होटल में जांच की गई तो मौके पर 4 महिलाएं भी पाई गई। इस संबंध में पुलिस ने एक होटल संचालक के खिलाफ चीका थाना में केस दर्ज किया है। चीका थाना एसएचओ अमन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास 20 दिसंबर को शाम के समय सूचना मिली थी कि चीका के यश होटल में बाहर से महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार करवाया जाता है। होटल का मालिक गोपाल यह कार्य करवाता है। होटल मालिक ग्राहकों से पैसे लेकर उनमें से कुछ पैसे महिलाओं को दे देता है। टीम ने रेड की इस सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया और होटल में रेड की। रेड के दौरान जब होटल में जाकर जांच की गई तो होटल के अलग-अलग कमरों में चार महिलाएं पाई गई। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि होटल का मालिक ही उन्हें यहां बुलाता है। पुलिस द्वारा मौके पर ही महिलाओं को रेस्क्यू करवाया गया और काउंसलिंग की गई। एसएचओ अमन ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।