कुरुक्षेत्र में डंपर की टक्कर से युवक की मौत:अंबाला के शनि मंदिर में पंड़ित, पत्नी को करनाल छोड़ जा रहा था वापस
कुरुक्षेत्र जिले के बाबैन-शाहाबाद रोड पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपनी पत्नी को घर छोड़कर अपने चचेरे भाई के पास जा रहा था। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ड्राइवर अपना डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनोज कुमार निवासी गांव रसूलपुर जिला करनाल के रूप में हुई है। मनोज कुमार अंबाला जिले में शनि मंदिर में पंड़ित था। घटना 21 नवंबर शाम करीब साढ़े 7 बजे हुई। तड़के करीब 2 बजे मनोज ने दम तोड़ दिया। अंबाला आ रहा था मनोज छल्लू राम निवासी नई रामपुर कॉलोनी अंबाला कैंट ने बयान दिए कि मनोज उसका चचेरा भाई था और उसके साथ ही शनि मंदिर में काम करता था। 21 नवंबर की शाम को मनोज अपनी पत्नी को घर छोड़कर वापस अंबाला जा रहा था। डंपर ने मारी टक्कर बाबैन-शाहाबाद रोड पर बीड़ सुजरा गांव के पास मनोज की बाइक को शाहाबाद की तरफ से आए तेज रफ्तार डंपर (HR58E-6600) ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मनोज अपनी बाइक से सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। PGI ले जाते समय तोड़ा दम राहगीरों ने एम्बुलेंस से मनोज को सीएचसी बाबैन पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर कर दिया। वहां हालत बिगड़ने पर PGI रोहतक जाते हुए उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बाबैन पुलिस ने डंपर नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है।



