औरंगाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत:अज्ञात वाहन ने कुचला, सिर धड़ से अलग हुआ; शिनाख्त में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में मंगलवार तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिर धड़ से अलग गया। हादसे की बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना एनएच-19 पर कामा बिगहा के पास की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। आज(बुधवार) सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। पहचान के लिए 72 घंटे तक रखी जाएगी बॉडी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि पहचान की जा सके। अगर परिजन सामने आते हैं, तो शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। पहचान न होने की हालत में सरकारी प्रावधान के अनुसार पुलिस अंतिम संस्कार कराएगी। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस युवक कौन था, कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इसकी जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और मृतक की पहचान हो सके।

Nov 26, 2025 - 11:39
 0
औरंगाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत:अज्ञात वाहन ने कुचला, सिर धड़ से अलग हुआ; शिनाख्त में जुटी पुलिस
औरंगाबाद में मंगलवार तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिर धड़ से अलग गया। हादसे की बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना एनएच-19 पर कामा बिगहा के पास की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। आज(बुधवार) सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। पहचान के लिए 72 घंटे तक रखी जाएगी बॉडी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि पहचान की जा सके। अगर परिजन सामने आते हैं, तो शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। पहचान न होने की हालत में सरकारी प्रावधान के अनुसार पुलिस अंतिम संस्कार कराएगी। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस युवक कौन था, कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इसकी जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और मृतक की पहचान हो सके।