एबीआरएसएम महामंत्री रिछपाल सिंह का डीडवाना दौरा:शिक्षकों से संवाद, संगठनात्मक मजबूती और समस्याओं के समाधान पर जोर
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) राजस्थान (उच्च शिक्षा) के प्रदेश महामंत्री प्रोफेसर रिछपाल सिंह ने डीडवाना का संगठनात्मक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय बांगड़ महाविद्यालय और राजकीय कन्या महाविद्यालय में शिक्षकों से सीधा संवाद किया और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की। राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ. मनीषा गोदारा ने प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया और महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। इसके बाद, राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रिंसिपल डॉ. इरसाद अली खान और एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. गजेंद्र जांगिड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठकों के दौरान प्रोफेसर रिछपाल सिंह ने एबीआरएसएम के उद्देश्यों, दायित्वों और कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महासंघ हमेशा शिक्षक और समाज के हित में कार्य करता रहा है। उन्होंने शिक्षकों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान किया। शिक्षकों ने प्रदेश महामंत्री के समक्ष अपनी व्यक्तिगत और संगठनात्मक समस्याएं रखीं। प्रोफेसर सिंह ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन से उपस्थित शिक्षकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। बैठक का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल कुमार ने किया। इस दौरे को संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने और शिक्षकों के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



