इसराना में रिटायर्ड कर्मियों की मीटिंग, स्मार्ट मीटर का विरोध:15 जनवरी को जींद में महापंचायत में जाएंगे; बोले- सरकार अनदेखी कर रही
पानीपत जिले के इसराना स्थित छोटू राम किसान भवन में हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सरकार की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के विरोध में बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सीताराम ने की, जबकि ब्लॉक सचिव सुरेंद्र दहिया सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में पिछले माह दिवंगत हुए जिला सचिव भले राम, दयानंद शर्मा अहर और दयानंद कालखा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। सरकार पर रिटायर्ड कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप
उप मंडल प्रधान सीताराम ने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार का रवैया रिटायर्ड कर्मचारियों के प्रति उदासीन हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों को उनका हक नहीं दे रही है, जिससे उनमें गहरा रोष है। सीताराम ने कहा कि इन कर्मचारियों ने देश और प्रदेश की सेवा की है, इसलिए उनके अधिकारों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। स्मार्ट मीटर योजना का कड़ा विरोध
सीताराम ने केंद्र और हरियाणा सरकार की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह योजना गरीब वर्ग के लिए नुकसानदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां अमीरों के पक्ष में हैं और आम आदमी की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। 15 जनवरी को जींद में महापंचायत, 16 जनवरी को प्रदर्शन
बैठक में संघ ने अपनी आगामी रणनीति की घोषणा की। निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को जाट धर्मशाला, जींद में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेतृत्व में एक महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके बाद 16 जनवरी को स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में जिला स्तर पर देशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे। अनेक रिटायर्ड कर्मचारी रहे उपस्थित
बैठक में सचिव मास्टर ओमप्रकाश, मांगेराम, मास्टर सूरत सिंह, रघुवीर सिंह जागलान, करण सिंह नौल्था सहित बड़ी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर सरकार से स्मार्ट मीटर योजना वापस लेने की मांग की।
पानीपत जिले के इसराना स्थित छोटू राम किसान भवन में हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सरकार की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना के विरोध में बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान सीताराम ने की, जबकि ब्लॉक सचिव सुरेंद्र दहिया सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में पिछले माह दिवंगत हुए जिला सचिव भले राम, दयानंद शर्मा अहर और दयानंद कालखा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। सरकार पर रिटायर्ड कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप
उप मंडल प्रधान सीताराम ने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार का रवैया रिटायर्ड कर्मचारियों के प्रति उदासीन हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों को उनका हक नहीं दे रही है, जिससे उनमें गहरा रोष है। सीताराम ने कहा कि इन कर्मचारियों ने देश और प्रदेश की सेवा की है, इसलिए उनके अधिकारों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। स्मार्ट मीटर योजना का कड़ा विरोध
सीताराम ने केंद्र और हरियाणा सरकार की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह योजना गरीब वर्ग के लिए नुकसानदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां अमीरों के पक्ष में हैं और आम आदमी की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है। 15 जनवरी को जींद में महापंचायत, 16 जनवरी को प्रदर्शन
बैठक में संघ ने अपनी आगामी रणनीति की घोषणा की। निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को जाट धर्मशाला, जींद में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेतृत्व में एक महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके बाद 16 जनवरी को स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में जिला स्तर पर देशव्यापी प्रदर्शन किए जाएंगे। अनेक रिटायर्ड कर्मचारी रहे उपस्थित
बैठक में सचिव मास्टर ओमप्रकाश, मांगेराम, मास्टर सूरत सिंह, रघुवीर सिंह जागलान, करण सिंह नौल्था सहित बड़ी संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर सरकार से स्मार्ट मीटर योजना वापस लेने की मांग की।