अलवर सासंद खेल उत्सव का सेमीफाइन में खेल रही टीमें:कबड्‌ड़ी की खिलाड़ियों ने मेच फिक्स के आरोप लगाए, नेशनल और स्टेट खिलाड़ी को नहीं खेलने दिया

अलवर सांसद खेल उत्सव का सेमीफाइनल चरण आज जिला मुख्यालय पर शुरू हुआ। संयोजक उमराव सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर से चार केटेगरी की टीमें पहुंची हैं। प्रत्येक गेम में आठ टीम हिस्सा ले रही हैं। सभी मुकाबलों के बाद विजेता टीमें कल फाइनल में पहुंचेंगी। प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती और दौड़ जैसे खेल शामिल हैं। खेरथल और तिजारा क्षेत्र से पहुंचे नेशनल और स्टेट स्तर के खिलाड़ियों ने आयोजन समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेशनल रेसर अनमोल ने बताया कि वी शक्त‍ि ट्रस्ट की ओर से उसे 14 और 15 नवंबर को भाग लेने के लिए कॉल किया गया था लेकिन मैदान पर पहुंचने के बाद 100 मीटर दौड़ में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। अनमोल का कहना है कि वह नेशनल स्तर पर 100 मीटर में भाग ले चुका है और यहां बुलाने के बाद बाहर रखना उचित नहीं है। इसी तरह शॉर्ट फुट खिलाड़ी खुशी राम सैनी ने भी बताया कि उसे भी फोन कर बुलाया गया था, लेकिन स्टेडियम पहुंचने पर खेल में शामिल नहीं किया गया। उनका कहना है कि ट्रस्ट की ओर से बुलावा भेजने के बाद भाग न देना गलत है। कबड्डी मुकाबले के दौरान बहरोड़ टीम की छात्राओं ने रेफरी और प्रबंधन के खिलाफ मनमर्जी के आरोप लगाए। टीम का कहना है कि मुडांवर टीम को अंतिम समय पर एक प्वाइंट चाहिए था। कॉल पर आने वाली खिलाड़ी ने लाइन को टच नहीं किया, फिर भी रेफरी ने प्वाइंट दे दिया। बहरोड़ की खिलाड़ी मोनिका ने कहा कि बोनस लाइन पर हाथ नहीं जाने के बावजूद प्वाइंट दिया गया। बहरोड़ के यशपाल ने भी आरोप लगाया कि मुडांवर टीम की खिलाड़ी का लाइन टच नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी प्वाइंट दे दिया गया। उनका कहना है कि रेफरी भी उसी क्षेत्र का होने से पक्षपात हो रहा है। इस दौरान दोनों टीमों की छात्राओं के बीच हल्की झड़प भी हो गई। उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों ने मामले को शांत कराया।

Nov 14, 2025 - 13:29
 0
अलवर सासंद खेल उत्सव का सेमीफाइन में खेल रही टीमें:कबड्‌ड़ी की खिलाड़ियों ने मेच फिक्स के आरोप लगाए, नेशनल और स्टेट खिलाड़ी को नहीं खेलने दिया
अलवर सांसद खेल उत्सव का सेमीफाइनल चरण आज जिला मुख्यालय पर शुरू हुआ। संयोजक उमराव सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर से चार केटेगरी की टीमें पहुंची हैं। प्रत्येक गेम में आठ टीम हिस्सा ले रही हैं। सभी मुकाबलों के बाद विजेता टीमें कल फाइनल में पहुंचेंगी। प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती और दौड़ जैसे खेल शामिल हैं। खेरथल और तिजारा क्षेत्र से पहुंचे नेशनल और स्टेट स्तर के खिलाड़ियों ने आयोजन समिति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेशनल रेसर अनमोल ने बताया कि वी शक्त‍ि ट्रस्ट की ओर से उसे 14 और 15 नवंबर को भाग लेने के लिए कॉल किया गया था लेकिन मैदान पर पहुंचने के बाद 100 मीटर दौड़ में हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। अनमोल का कहना है कि वह नेशनल स्तर पर 100 मीटर में भाग ले चुका है और यहां बुलाने के बाद बाहर रखना उचित नहीं है। इसी तरह शॉर्ट फुट खिलाड़ी खुशी राम सैनी ने भी बताया कि उसे भी फोन कर बुलाया गया था, लेकिन स्टेडियम पहुंचने पर खेल में शामिल नहीं किया गया। उनका कहना है कि ट्रस्ट की ओर से बुलावा भेजने के बाद भाग न देना गलत है। कबड्डी मुकाबले के दौरान बहरोड़ टीम की छात्राओं ने रेफरी और प्रबंधन के खिलाफ मनमर्जी के आरोप लगाए। टीम का कहना है कि मुडांवर टीम को अंतिम समय पर एक प्वाइंट चाहिए था। कॉल पर आने वाली खिलाड़ी ने लाइन को टच नहीं किया, फिर भी रेफरी ने प्वाइंट दे दिया। बहरोड़ की खिलाड़ी मोनिका ने कहा कि बोनस लाइन पर हाथ नहीं जाने के बावजूद प्वाइंट दिया गया। बहरोड़ के यशपाल ने भी आरोप लगाया कि मुडांवर टीम की खिलाड़ी का लाइन टच नहीं हुआ था, लेकिन फिर भी प्वाइंट दे दिया गया। उनका कहना है कि रेफरी भी उसी क्षेत्र का होने से पक्षपात हो रहा है। इस दौरान दोनों टीमों की छात्राओं के बीच हल्की झड़प भी हो गई। उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों ने मामले को शांत कराया।