होनहार श्रुति को ठुकराल ने किया सम्मानित*
होनहार श्रुति को ठुकराल ने किया सम्मानित*

*होनहार श्रुति को ठुकराल ने किया सम्मानित*
सीबीएससी बोर्ड की दसवी कक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने पर पूर्व विधायक ने छात्रा को सम्मानित करते हुये उसे और उसके परिजनों को। बधाई दी। काशीपुर रोड स्थित ब्लूमिंग डेल्स मॉडन स्कूल की छात्रा श्रुति तिवारी ने सीबीएसई बोर्ड की 10वी कक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। योगेश चन्द्र तिवारी की होनहार पुत्री श्रुति की इस सफलता पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल बागवाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे और श्रुति को शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया और परिजनों को बधाई दी। इस दौरान श्री ठुकराल ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि आज बेटीयां हर क्षेत्र में आगे आकर अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रही है। हम सबका भी उत्तरदायित्व बनता है कि बेटियों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करते हुये उन्हे और आगे आने का मौका दे। श्री ठुकराल ने श्रुति की इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रुति को सम्मानित करने के दौरान राधे श्याम शुक्ला, विनीत सोलंकी, ऋषिमित्र तिवारी, अजीत सोलंकी, पंकज ओझा, ऋषिकांत तिवारी, दिव्य प्रकाश पाण्डेय, भरत मिश्रा, दया नाथ गुप्ता, अजय वर्मा, नीरज यादव आदि लोग मौजूद थे।