सोनीपत में चारे की ओवरलोड ट्राली में लगी आग:रात को सड़क किनारे खड़ी की; सुबह बेचने जाना था दिल्ली
सोनीपत जिले में देर रात सड़क किनारे खड़ी पशु चारे की ट्राली में आग लगने की घटना सामने आई है। आग से ट्राली में लदा सारा चारा जलकर खाक हो गया, जिससे व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। वही आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। राहगीर द्वारा पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई थी। मामले में जांच कर रही है। गांव खंदराई के रहने वाले व्यापारी अग्रसेन ने बताया कि वह असंध से दिल्ली चारा बेचने के लिए जाने वाला था। रात करीब 12 बजे वह गांव बडोता से निकलकर एक पेट्रोल पंप के पास अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर गांव खंदराई चला गया। सुबह दिल्ली रवाना होने की थी तैयारी अग्रसेन के अनुसार, सुबह आकर ट्रैक्टर से ट्राली जोड़कर दिल्ली के लिए रवाना होना था। इसी कारण रात के समय ट्राली को सड़क किनारे सुरक्षित समझकर खड़ा किया गया था, लेकिन देर रात अज्ञात कारणों के कारण आग लगने से भारी नुकसान हो गया। रात करीब 2 बजे अग्रसेन को सूचना मिली कि उनकी ट्राली में आग लगी हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो ट्राली में लोड पशु चारा पूरी तरह आग की चपेट में था। कुछ ही देर में चारा जलकर खाक हो गया। व्यापारी अग्रसेन का कहना है कि इससे पहले भी दो बार अज्ञात लोगों द्वारा उनकी चारे की ट्राली में आग लगाई जा चुकी है। इस घटना के बाद उन्होंने किसी शरारती तत्व की भूमिका से भी इनकार नहीं किया है। आग की अलग-अलग तस्वीर देखिए.. फायर ब्रिगेड ने कई घंटे में पाया काबू आग जिस स्थान पर लगी, वहां पास में पेट्रोल पंप मौजूद था। आग फैलने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था। समय रहते सूचना मिलने के कारण गंभीर दुर्घटना टल गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार रात 2:11 बजे डायल 112 के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना किसी राहगीर ने दी थी। मौके पर सदर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौजूद मिली। फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्राली समेत लाखों रुपए का नुकसान आग से ट्राली में लदा सारा चारा जल गया, जिससे व्यापारी को ट्राली समेत लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना है कि ट्राली ओवरलोड थी और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग को अज्ञात कारणों से लगी बताया जा रहा है।
सोनीपत जिले में देर रात सड़क किनारे खड़ी पशु चारे की ट्राली में आग लगने की घटना सामने आई है। आग से ट्राली में लदा सारा चारा जलकर खाक हो गया, जिससे व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले। वही आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। राहगीर द्वारा पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई थी। मामले में जांच कर रही है। गांव खंदराई के रहने वाले व्यापारी अग्रसेन ने बताया कि वह असंध से दिल्ली चारा बेचने के लिए जाने वाला था। रात करीब 12 बजे वह गांव बडोता से निकलकर एक पेट्रोल पंप के पास अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर गांव खंदराई चला गया। सुबह दिल्ली रवाना होने की थी तैयारी अग्रसेन के अनुसार, सुबह आकर ट्रैक्टर से ट्राली जोड़कर दिल्ली के लिए रवाना होना था। इसी कारण रात के समय ट्राली को सड़क किनारे सुरक्षित समझकर खड़ा किया गया था, लेकिन देर रात अज्ञात कारणों के कारण आग लगने से भारी नुकसान हो गया। रात करीब 2 बजे अग्रसेन को सूचना मिली कि उनकी ट्राली में आग लगी हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो ट्राली में लोड पशु चारा पूरी तरह आग की चपेट में था। कुछ ही देर में चारा जलकर खाक हो गया। व्यापारी अग्रसेन का कहना है कि इससे पहले भी दो बार अज्ञात लोगों द्वारा उनकी चारे की ट्राली में आग लगाई जा चुकी है। इस घटना के बाद उन्होंने किसी शरारती तत्व की भूमिका से भी इनकार नहीं किया है। आग की अलग-अलग तस्वीर देखिए.. फायर ब्रिगेड ने कई घंटे में पाया काबू आग जिस स्थान पर लगी, वहां पास में पेट्रोल पंप मौजूद था। आग फैलने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था। समय रहते सूचना मिलने के कारण गंभीर दुर्घटना टल गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के अनुसार रात 2:11 बजे डायल 112 के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना किसी राहगीर ने दी थी। मौके पर सदर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम भी मौजूद मिली। फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्राली समेत लाखों रुपए का नुकसान आग से ट्राली में लदा सारा चारा जल गया, जिससे व्यापारी को ट्राली समेत लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना है कि ट्राली ओवरलोड थी और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आग को अज्ञात कारणों से लगी बताया जा रहा है।