सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन ने विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन ने विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

Feb 28, 2025 - 19:12
 0
सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन ने विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन ने विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया 

*सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के तृतीय दिवस का जनपद ऊधम सिंह नगर के लोहियाहेड मिनी स्टेडियम ग्राउण्ड, खटीमा में आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन फाउंडेशन की सचिव श्रीमती बिशना देवी जी के कर कमलों से हुआ।*

*1700 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया, इस दौरान निशुल्क दवाइयां, चश्में,कान की मशीनें, छड़ियां और व्हील चेयर भी वितरित की गई।*

इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैंकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे, जहां राज्य स्वास्थ्य सेवा एवं अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली के अनुभवी और वरिष्ठ चिकित्सकों ने उन्हें परामर्श और उपचार प्रदान किया। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की व्यापक स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि नेत्र परीक्षण के उपरांत जरूरतमंदों को चश्मों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा, मधुमेह, रक्तचाप, खून संबंधी जांच और ईसीजी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। जहां नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञों ने संबंधित समस्याओं का उपचार किया वहीं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मानसिक विकारों से जूझ रहे मरीजों को आवश्यक परामर्श और समाधान प्रदान किया। इस दौरान ज़रूरतमंदों को चश्मे,हियरिंग एड और व्हील चेयर वितरित की गई। साथ ही, आयुष चिकित्सकों ने नाड़ी परीक्षण के आधार पर रोगियों को आयुर्वेदिक औषधियां भी वितरित की।

सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती गीता धामी जी ने बताया कि 21 व 22 फरवरी को चंपावत और टनकपुर में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है। संस्था द्वारा जनकल्याण के कार्य जैसे पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, जल संचय, महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार आदि परस्पर सहयोग से समय-समय पर किए जाते रहे हैं।

श्रीमती धामी जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकों एवं स्थानीय जनता का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सेवा संकल्प फाउंडेशन के संबंध में उन्होंने कहा कि सेवा केवल एक शब्द मात्र नहीं बल्कि एक भावना है जो समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को रेखांकित करती है, सेवा संकल्प फाउंडेशन ने हमेशा इस भावना को अपने कार्यों में आत्मसात करने का प्रयास किया है। इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि हमारे दूरस्थ क्षेत्र के भाई-बहन इस से लाभान्वित हो सके। हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि इस पहल के अंतर्गत इन स्वास्थ्य सेवाओं में नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ-साथ हमारे राज्य के वरिष्ठ चिकित्सक भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। श्रीमती धामी ने सभी से आग्रह किया कि हम न केवल अपनी सुख समृद्धि के लिए कार्य करें बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए भी कुछ न कुछ आवश्यक योगदान करें जिससे सच्चे अर्थों में एक समृद्ध और सभ्य समाज की स्थापना हो सके।

चिकित्सा शिविर में अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की। इसमें डॉ. दीपक वत्स (वरिष्ठ फिजीशियन), डॉ. संस्कृति वत्स (फिजीशियन), डॉ. पूजा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुमन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. वी. पी. सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. एम. के. पंत (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ. ईशा ढिल्ला (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ. आर. डी. भट्ट (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. ललित पोखरिया (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. भूपेंद्र प्रसाद (होम्योपैथी विशेषज्ञ), डॉ. के. के. अग्रवाल (मुख्य चिकित्साधिकारी) और डॉ. उदय शंकर ने मरीजों को आवश्यक चिकित्सा परामर्श और उपचार प्रदान किया। आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं में डॉ. सुधीर सोनी, डॉ. संदीप सोनी, डॉ. वीरेंद्र रौतेला और डॉ. आलोक शुक्ला (आयुर्वेदिक चिकित्सक) सहित अपोलो के पैरा स्टाफ लीजी, पूजा, मनजीत, सुश्री मनीषा, राम मुरारी, हेमंत, अनिरुद्ध,धन राम, अभिषेक,विनोद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर के शुभारंभ के दौरान श्री रमेश चंद्र जोशी, श्री रनजीत सिंह नामधारी, श्री भवानी भंडारी, कैप्टन टीएस खाती, एड केडी भट्ट, श्री जीवन धामी, श्री नवीन बोरा,श्री सुनील रैदानी, श्री शरद सक्सेना, श्री एम सी उपाध्याय, श्री बाबा विमलेश, श्री श्याम बाबू, श्री महकार सिंह, श्रीमती रीति कोली, श्री एसपी सिंह,डॉ सुबोध तिवारी, श्रीमती नीता सक्सेना, श्रीमती मोहनी पोखरिया, श्री अनुपम आर्य, श्रीमती नीलू गुप्ता, श्रीमती अंजू देवी, श्रीमती माया देवी, श्रीमती अनीता ज्याला, श्रीमती जानकी गोस्वामी, श्री तनुजा बिष्ट, श्रीमती राधा खोलिया, श्रीमती लीला बोरा सहित अन्य मौजूद रहे।