सहरसा कोविड अस्पताल से 25 AC आउटडोर यूनिट चोरी:7 लाख से अधिक की संपत्ति गायब, जांच शुरू

सहरसा सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल से 25 एयर कंडीशनर (AC) के आउटडोर यूनिट चोरी हो गए हैं। अज्ञात चोरों ने दो टन क्षमता वाले इन यूनिट्स को चुराया है। चोरी की यह घटना रविवार रात सामने आई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7.5 लाख रुपए है। सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. एस.एस. मेहता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। चोरों की पहचान के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुल 75 एसी लगाए गए थे जानकारी के अनुसार, कोविड महामारी के दौरान अस्पताल में कुल 75 एसी लगाए गए थे, ताकि पूरे भवन में समुचित ठंडक बनी रहे। रविवार को जब एसी यूनिट्स की गिनती की गई, तो 25 आउटडोर यूनिट गायब पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में यूनिट्स की चोरी ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सदर अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, सदर अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अस्पताल से कई कीमती सामान चोरी हो चुके हैं, जिनकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि, उन मामलों में अब तक न तो चोरों की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी गए सामानों की बरामदगी हो पाई है। बार-बार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता बढ़ा दी है।

Dec 29, 2025 - 12:59
 0
सहरसा कोविड अस्पताल से 25 AC आउटडोर यूनिट चोरी:7 लाख से अधिक की संपत्ति गायब, जांच शुरू
सहरसा सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल से 25 एयर कंडीशनर (AC) के आउटडोर यूनिट चोरी हो गए हैं। अज्ञात चोरों ने दो टन क्षमता वाले इन यूनिट्स को चुराया है। चोरी की यह घटना रविवार रात सामने आई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7.5 लाख रुपए है। सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. एस.एस. मेहता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। चोरों की पहचान के लिए अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुल 75 एसी लगाए गए थे जानकारी के अनुसार, कोविड महामारी के दौरान अस्पताल में कुल 75 एसी लगाए गए थे, ताकि पूरे भवन में समुचित ठंडक बनी रहे। रविवार को जब एसी यूनिट्स की गिनती की गई, तो 25 आउटडोर यूनिट गायब पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में यूनिट्स की चोरी ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सदर अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, सदर अस्पताल में चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अस्पताल से कई कीमती सामान चोरी हो चुके हैं, जिनकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। हालांकि, उन मामलों में अब तक न तो चोरों की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी गए सामानों की बरामदगी हो पाई है। बार-बार हो रही इन चोरी की घटनाओं ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता बढ़ा दी है।