सलमान खान हुए भावुक, धर्मेंद्र को बताया पिता समान; बोले- 'उनसे बहुत प्यार करता हूं'

जब सलमान खान कतर में अपने शो 'दबंग: द टूर रीलोडेड' में बिजी हैं। गुरुवार के दिन कतर में 'दबंग: द टूर रीलोडेड' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को याद किया और कहा कि वे उनसे बहुत प्यार करते हैं। आखिर क्या बोले सलमान खान?सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पत्रकार ने सलमान खान से पूछा, "भाईजान, 90 के किड्स के लिए, जब हम जिम जाते थे, हमारे जिम में केवल आपका फोटो और हनुमान जी का फोटो होता था। जब आपने जिन शुरु किया था तब आपके जिम में किसका फोटो होता था और आपका इंस्पिरेशन कौन है?" इस पर सलमान खान बोले, "मेरे आने से पहले सिर्फ दो-तीन ही ऐसे शख्स थे जिनमें से .... सिल्वेस्टर स्टेलोन, अर्नोल्ड श्वार्जनेगर... और धर्मेंद्र जी मेरे इंस्पिरेशन हैं।"प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सलमान हुए इमोशनलसलमान ने आगे कहा कि, धर्मेंद जी मेरे पिता की तरह हैं... और मैं धरम जी से बहुत प्यार करता हूं। वह सबसे अच्छे हैं.... और मैं बस उम्मीद करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ होकर वापस आएं।" वहां मौजूद लोगों ने कहा, 'लॉन्ग लिव धरम जी। लॉन्ग लिव धरम जी।'धर्मेंद की हालत कैसी हैइस समय धर्मेंद जी की हालत पहले से काफी बेहतर है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह अपने घर पर रहकर ठीक है। उनके परिवारजन काफी ख्याल रख रहे हैं।  View this post on Instagram A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

Nov 14, 2025 - 20:49
 0
सलमान खान हुए भावुक, धर्मेंद्र को बताया पिता समान; बोले- 'उनसे बहुत प्यार करता हूं'
जब सलमान खान कतर में अपने शो 'दबंग: द टूर रीलोडेड' में बिजी हैं। गुरुवार के दिन कतर में 'दबंग: द टूर रीलोडेड' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को याद किया और कहा कि वे उनसे बहुत प्यार करते हैं।
 
आखिर क्या बोले सलमान खान?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक पत्रकार ने सलमान खान से पूछा, "भाईजान, 90 के किड्स के लिए, जब हम जिम जाते थे, हमारे जिम में केवल आपका फोटो और हनुमान जी का फोटो होता था। जब आपने जिन शुरु किया था तब आपके जिम में किसका फोटो होता था और आपका इंस्पिरेशन कौन है?" इस पर सलमान खान बोले, "मेरे आने से पहले सिर्फ दो-तीन ही ऐसे शख्स थे जिनमें से .... सिल्वेस्टर स्टेलोन, अर्नोल्ड श्वार्जनेगर... और धर्मेंद्र जी मेरे इंस्पिरेशन हैं।"

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान सलमान हुए इमोशनल

सलमान ने आगे कहा कि, धर्मेंद जी मेरे पिता की तरह हैं... और मैं धरम जी से बहुत प्यार करता हूं। वह सबसे अच्छे हैं.... और मैं बस उम्मीद करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ होकर वापस आएं।" वहां मौजूद लोगों ने कहा, 'लॉन्ग लिव धरम जी। लॉन्ग लिव धरम जी।'

धर्मेंद की हालत कैसी है

इस समय धर्मेंद जी की हालत पहले से काफी बेहतर है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह अपने घर पर रहकर ठीक है। उनके परिवारजन काफी ख्याल रख रहे हैं।