शादी समारोह में डिजिटल कार से पहुंचा दूल्हा:कटिहार में शादी में लोग दूल्हे को छोड़ कार के साथ सेल्फी लेते दिखे

कटिहार में एक शादी समारोह में दूल्हे की डिजिटल रूप से सजी कार आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गई। किशनगंज से बारात लेकर पहुंची इस कार को देखने के लिए मेहमानों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। यह घटना कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित टीवी सेंटर मोहल्ले में 27 नवंबर, गुरुवार को हुई। यहां रविंद्र पासवान की बेटी काजल कुमारी का विवाह समारोह आयोजित किया गया था। दूल्हे से ज्यादा कार पर टिकी लोगों की नजरें परंपरागत रूप से लोग बारात आने पर दूल्हे को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं, लेकिन इस शादी में नजारा कुछ अलग था। वधू पक्ष के लोग दूल्हे के स्वागत के लिए फूल-माला लेकर मुख्य द्वार पर पहुंचे, लेकिन उनकी निगाहें दूल्हे से ज्यादा उसकी चमचमाती कार पर टिकी थीं। रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजी थी कार किशनगंज से दूल्हा राहुल पासवान, रविंद्र पासवान की बेटी काजल कुमारी से शादी करने पहुंचे थे। उनकी कार रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से पूरी तरह सजी हुई थी, जो दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। यह कार किसी चलती-फिरती डिस्को की तरह लग रही थी। मिनटों में गली में भारी भीड़ जमा हुई कुछ ही मिनटों में गली में भारी भीड़ जमा हो गई। बारात में शामिल मेहमानों से लेकर मोहल्ले के लोग तक, हर कोई कार के सामने सेल्फी और वीडियो बनाने में व्यस्त दिखा। बच्चों और युवाओं में कार के साथ रील्स बनाने की होड़ लग गई। DJ की धुन और कार की जगमगाहट ने पूरे समारोह को एक अलग ही रंगत दी। इसी बीच शादी में शामिल किसी मेहमान ने कार का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते डिजिटल कार वायरल हो गई। अब मोहल्ले से लेकर पूरे शहर में सिर्फ एक ही चर्चा है। दूल्हा आया या डिजिटल कार, पहचानना मुश्किल हो गया था।

Nov 28, 2025 - 13:28
 0
शादी समारोह में डिजिटल कार से पहुंचा दूल्हा:कटिहार में शादी में लोग दूल्हे को छोड़ कार के साथ सेल्फी लेते दिखे
कटिहार में एक शादी समारोह में दूल्हे की डिजिटल रूप से सजी कार आकर्षण का मुख्य केंद्र बन गई। किशनगंज से बारात लेकर पहुंची इस कार को देखने के लिए मेहमानों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। यह घटना कटिहार नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित टीवी सेंटर मोहल्ले में 27 नवंबर, गुरुवार को हुई। यहां रविंद्र पासवान की बेटी काजल कुमारी का विवाह समारोह आयोजित किया गया था। दूल्हे से ज्यादा कार पर टिकी लोगों की नजरें परंपरागत रूप से लोग बारात आने पर दूल्हे को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं, लेकिन इस शादी में नजारा कुछ अलग था। वधू पक्ष के लोग दूल्हे के स्वागत के लिए फूल-माला लेकर मुख्य द्वार पर पहुंचे, लेकिन उनकी निगाहें दूल्हे से ज्यादा उसकी चमचमाती कार पर टिकी थीं। रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजी थी कार किशनगंज से दूल्हा राहुल पासवान, रविंद्र पासवान की बेटी काजल कुमारी से शादी करने पहुंचे थे। उनकी कार रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से पूरी तरह सजी हुई थी, जो दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। यह कार किसी चलती-फिरती डिस्को की तरह लग रही थी। मिनटों में गली में भारी भीड़ जमा हुई कुछ ही मिनटों में गली में भारी भीड़ जमा हो गई। बारात में शामिल मेहमानों से लेकर मोहल्ले के लोग तक, हर कोई कार के सामने सेल्फी और वीडियो बनाने में व्यस्त दिखा। बच्चों और युवाओं में कार के साथ रील्स बनाने की होड़ लग गई। DJ की धुन और कार की जगमगाहट ने पूरे समारोह को एक अलग ही रंगत दी। इसी बीच शादी में शामिल किसी मेहमान ने कार का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते डिजिटल कार वायरल हो गई। अब मोहल्ले से लेकर पूरे शहर में सिर्फ एक ही चर्चा है। दूल्हा आया या डिजिटल कार, पहचानना मुश्किल हो गया था।