विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा बंगाली समाज की हितैषी! बंगाली समाज को मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा*
विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा बंगाली समाज की हितैषी! बंगाली समाज को मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा*
*विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा बंगाली समाज की हितैषी! बंगाली समाज को मिलना चाहिए अनुसूचित जाति का दर्जा*
*कोंग्रेसी नेता भ्रम की राजनीति फैलाना बंद करे, कांग्रेस ने बंगाली समाज के लिये नही किया कोई कार्य*
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण विषय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया, उन्होंने कहा वह पिछले काफ़ी दिनों से पार्टी सगठन के निर्देश पर बिहार चुनाव में व्यस्त थे तो वही पिछले कुछ समय में कॉग्रेस पार्टी व उनके नेताओं द्वारा बंगाली समाज के नाम पर राजनीति करना शुरू कर दिया जबकि इतिहास उठा कर देखे तो वह बंगाली समाज जो सदैव धर्म व हिन्दू समाज में आग्रहणी रहा है उनके लिये कांग्रेस ने कभी कुछ नही किया,
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा बंगाली समाज सदैव भाजपा का अभिन्न अंग रहा है वही उनकी बरसो से चली आ रही अनुसूचित जाति दर्जे की मांग को भाजपा सरकार ने सदैव गंभीरता से लिया है उस समय 2007 के समय रही खंडूरी सरकार ने भी बंगाली समाज को अनुसूचित दर्जा दिया जाने मांग हेतु पंतनगर में सर्वें करवाया और 2008 में प्रस्ताव को तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार को भेजा था मगर बंगाली समाज के लोगो को छलते हुऐ उस केंद्र की कांग्रेस सरकार ने उसको ठंडे बस्ते में डालते हुऐ उस पर कोई कार्यवाही नही की, और उस समय के सांसद के सी बाबा, उस समय के मौजूदा विधायक तिलराज बेहड़ उस केंद्र सरकार से उस प्रस्ताव को पास करवाने में विफल रहे।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा मेरे निवेदन पर देहरादून में 2024 में बंगाली समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाक़ात कर पुनः बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने के प्रस्ताव को भेजनें का निवेदन किया था जिसको मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुऐ 12 फरवरी 2024 में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग को पुनः प्रस्ताव भेजने का कार्य हमारी भाजपा सरकार ने कियाजिसको 14 फरवरी 2024 को आयोग द्वारा केंद्र सरकार को भेज दिया गया,
वही 1992 में सांसद रहे बलराज पासी ने भी अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की मांग उस समय भी संसद में उठाया था, वही अपने पहले कार्यकाल में नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट में भी इस गंभीर विषय को संसद में रखा था। जो बताता है भाजपा व उनके नेताओं ने इस विषय को सदैव गंभीरता से लिया,
विधायक ने कहा अनुसूचित जाति का दर्जा बंगाली समाज को मिलना चाहिए यह हमारी सरकार चाहती है जिसके लिये गंभीरता से प्रयास कर प्रस्ताव को केंद्र सरकार तक भेजा गया है।
ज़ब पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक किस हक से बंगाली समाज को अनुसूचित दर्जा की मांग पर झूठी वहाँ वाही लूट कर फिर से बंगाली समाज को छलने का कार्य कर रहे है वह पूछना चाहते है आप रुद्रपुर क्षेत्र से 20 साल विधायक और एक बार मंत्री भी रहे यहाँ के बंगाली समाज ने आपको जीताकर भेजा उस समय आपको इनकी चिंता नही हुई कौन से प्रयास आपके या आपकी सरकार द्वारा बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के लिये किये गए उन पर स्पष्टीकरण दे,आखिर आप इतने लम्बे समय विधायक रहे तो यह बंगाली समाज की समस्या आज तक क्यों बनी हुई है आपके द्वारा क्यों समाधान नही करवाया गया जो आज बंगाली समाज के नाम पर भ्रमित करने की राजनीति की जा रही है।
विधायक शिव अरोरा ने कहा जहाँ तक विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान की बात है आपको याद होगा गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान भी उनका बंगाली समाज को लेकर बयान आया था जिसपर तत्काल हमारे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया था यह उनका निजी विचार है और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी इस पर माफ़ी मांगी थी वही वर्तमान में भी उनके द्वारा दिये गये बयान पूर्ण रूप से व्यक्तिगत है और उनका निजी बयान है पार्टी व सरकार का इससे कोई लेना देना नही है।
विधायक शिव अरोरा ने बंगाली समाज के नाम पर कांग्रेस व उनके नेता किच्छा विधायक की सिर्फ भ्रमित करने व राजनैतिक रोटी सेकने की मंशा प्रतीत होती है वह मीडिया के माध्यम से किच्छा विधायक से पूछना चाहते है आखिर आप इतने ही हितेषी थे तो 20 साल आप रुद्रपुर से विधायक व एक बार मंत्री रहे तो उस समय बंगाली समाज के ऊपर एक कलख रूपी शब्द जो वर्षो से उनकी पीढ़ी झेलती आ रही थी उनके हर दस्तावेज में पूर्वी पाकिस्तान शब्द लिखा होता था आखिर आपके द्वारा क्या प्रयास हुऐ उस पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने के लिये।
जबकि विधायक शिव अरोरा ने जिला अध्यक्ष रहते भाजपा सरकार से निवेदन किया था यहाँ बंगाली समाज जो आपके धर्म संस्कृति के लिये उन मुस्लिम आक्रांताओं के आगे ना झुकते हुए बांग्लादेश छोड़ यहाँ आ कर बसा जिसने अपनी घर,संपत्ति सब छोड़ अपने हिन्दू धर्म के लिये अपने देश में आकर शरणार्थी बने,
उनकी बहुत पुरानी मांग को कि उनके सरकारी दस्तावेज में पूर्वी पाकिस्तान जैसा कलंकित करने वाला शब्द को हटाया जाना चाहिए जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाली भाजपा सरकार ने गंभीरता से लिया और आज पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने का कार्य भी भाजपा ने किया।
विधायक ने बताया बंगाली समाज की एक बहुत पुरानी मांग बंग भवन निर्माण जो बंगाली समाज की कला संस्कृति पर आधारित हों उसको भी मेरे निवेदन पर भाजपा सरकार ने स्वीकृत कर धनराशि जारी कर दी है बहुत जल्द रुद्रपुर में बंग भवन बनने का कार्य प्रारम्भ होगा। जबकि रुद्रपुर से 20 साल विधायक रहे कांग्रेस नेता कभी न कर पाये ना ऐसा कोई प्रस्ताव दिया।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा मेरे निवेदन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखित पत्र हरि चंद गुरुचंद स्मृति छात्रवृति कोष को पुनः प्रारम्भ कराने का कार्य किया जिसमे दो करोड़ की धनराशि बंगाली छात्र छात्राओं के लिये उच्च शिक्षा में अध्यन्न हेतु जारी की है।
विधायक अरोरा ने बताया इतिहास में पहली बार मेरे आग्रह पर संस्कृति विभाग के द्वारा रुद्रपुर में विभाजन विभीषिका सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे बंगाली समाज के हमारे बुजुर्गो को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह व केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया जिस कार्यक्रम के साक्षी हजारों बंगाली समाज के लोग बने थे मगर इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी व उनके नेता को बंगाली समाज के सम्मान की याद कभी नही क्योकि उनको डर था उनका मुस्लिम वोट बैंक नाराज न हों जाये, यह तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक के लालच में भोले भाले बंगाली समाज को सदैव छलने का कार्य किया।
विधायक अरोरा बोले भारतीय जनता पार्टी सदैव बंगाली समाज की हितेषी रही है वह कहना चाहते है किच्छा विधायक बताये उनके क्या प्रयास बंगाली समाज के लिये किये गये,
सिर्फ झूठी वहावाही बटोर कर भ्रम की राजनीति फैलाने का कार्य कर रहे है।
इस दौरान बंगाली महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साह,पूर्व मंडी अध्यक्ष के के दास, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पार्षद पति मानवेन्द्र राय, गोविन्द राय, गणेश सरकार, शिवकुमार राय, मुकेश मंडल, रोबिन विश्वास, विशाल शील, बलाई विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।



