रोहतक में निगम टीम ने हटवाया अतिक्रमण:दुकानों के बाहर रखा सामान उठाया, फ्लैक्स काटे, रेहड़ी को हटवाया, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

रोहतक में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया। इसी कड़ी में निगम की टीम जींद रोड पर पहुंची और दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन निगम की टीम ने किसी की नहीं सुनी और सामान को उठाकर गाड़ी में डाल लिया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि दुकानों के बाहर 10 फुट से अधिक जगह पर दुकानदारों ने सामान रखकर कब्जा कर रखा है, जिसके कारण बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बारे में कई बार दुकानदारों को नोटिस दिया गया है, लेकिन दुकानदार नहीं मान रहे। ऐसे में निगम टीम कार्रवाई कर रही है और अब सामान को जब्त किया जा रहा है। दुकानों के बाहर लगे फ्लैक्स काटे, रेहड़ी को हटवाया अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सदस्यों ने दुकानों के बाहर रखे फ्लैक्स को काट दिया और सामान उठाकर निगम की गाड़ी में डाल लिया। नगर निगम की टीम ने कहा कि रोहतक को साफ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाना है, जिसके लिए शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है। दुकानों के बाहर खड़ी रेहड़ियों को हटवाया नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर खड़ी रेहड़ियों को हटवाया। साथ ही कुछ दुकानदारों को चेतावनी देते हुए समय दिया, ताकि वह अपने आप दुकानों के बाहर रखे काउंटर और रेहड़ियों को हटा लें। अगर निर्धारित समय में दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण को नहीं हटाया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को दी चेतावनी, अतिक्रमण करने पर होगी कानूनी कार्रवाई झज्जर चुंगी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नगर निगम टीम ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सामान को भी जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद टीम ने बड़े बाजार में पॉलिथीन रखने वालों के चालान किए।

Nov 12, 2025 - 19:26
 0
रोहतक में निगम टीम ने हटवाया अतिक्रमण:दुकानों के बाहर रखा सामान उठाया, फ्लैक्स काटे, रेहड़ी को हटवाया, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
रोहतक में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया। इसी कड़ी में निगम की टीम जींद रोड पर पहुंची और दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन निगम की टीम ने किसी की नहीं सुनी और सामान को उठाकर गाड़ी में डाल लिया। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि दुकानों के बाहर 10 फुट से अधिक जगह पर दुकानदारों ने सामान रखकर कब्जा कर रखा है, जिसके कारण बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके बारे में कई बार दुकानदारों को नोटिस दिया गया है, लेकिन दुकानदार नहीं मान रहे। ऐसे में निगम टीम कार्रवाई कर रही है और अब सामान को जब्त किया जा रहा है। दुकानों के बाहर लगे फ्लैक्स काटे, रेहड़ी को हटवाया अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के सदस्यों ने दुकानों के बाहर रखे फ्लैक्स को काट दिया और सामान उठाकर निगम की गाड़ी में डाल लिया। नगर निगम की टीम ने कहा कि रोहतक को साफ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त शहर बनाना है, जिसके लिए शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है। दुकानों के बाहर खड़ी रेहड़ियों को हटवाया नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर खड़ी रेहड़ियों को हटवाया। साथ ही कुछ दुकानदारों को चेतावनी देते हुए समय दिया, ताकि वह अपने आप दुकानों के बाहर रखे काउंटर और रेहड़ियों को हटा लें। अगर निर्धारित समय में दुकानदारों ने खुद अतिक्रमण को नहीं हटाया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को दी चेतावनी, अतिक्रमण करने पर होगी कानूनी कार्रवाई झज्जर चुंगी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नगर निगम टीम ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सामान को भी जब्त कर लिया जाएगा। इसके बाद टीम ने बड़े बाजार में पॉलिथीन रखने वालों के चालान किए।