मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की माता श्रीमती सरोज राजन के स्वास्थ्य की जानकारी ली — शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की माता श्रीमती सरोज राजन के स्वास्थ्य की जानकारी ली — शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की*

Oct 28, 2025 - 18:25
 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की माता श्रीमती सरोज राजन के स्वास्थ्य की जानकारी ली — शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की*

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की माता श्रीमती सरोज राजन के स्वास्थ्य की जानकारी ली — शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की*

खटीमा, 16 अक्टूबर 2025 (सू.वि.) — उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा स्थित एक निजी अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की माता श्रीमती सरोज राजन से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की मंगलकामना की।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से उनके उपचार की जानकारी प्राप्त की और कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक के स्वास्थ्य और सुविधा के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएँ तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पवनदीप राजन न केवल उत्तराखंड की पहचान हैं, बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा और संस्कारों से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, और उनकी माता का स्वस्थ रहना पूरे प्रदेश के लिए शुभ संदेश है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ सिर्फ परिवार की शक्ति नहीं होतीं, बल्कि समाज की भी प्रेरणा होती हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि श्रीमती सरोज राजन जी शीघ्र स्वस्थ हों और अपने परिवार के लिए सदा आशीर्वाद बनकर रहें। मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन के परिवारजनों से भी भेंट की व हौसला बढ़ाया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जामंत्री फरजाना बेगम, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, मोहनी पोखरिया, किशन सिंह (किन्ना), जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी के के अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

--------------------------------------------

जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर