मुख्यमंत्री धामी स्वयं सड़क पर उतरे — हाथ में झाड़ू, दिल में जनसेवा*

मुख्यमंत्री धामी स्वयं सड़क पर उतरे — हाथ में झाड़ू, दिल में जनसेवा*

Nov 23, 2025 - 12:00
 0
मुख्यमंत्री धामी स्वयं सड़क पर उतरे — हाथ में झाड़ू, दिल में जनसेवा*

*मुख्यमंत्री धामी स्वयं सड़क पर उतरे — हाथ में झाड़ू, दिल में जनसेवा*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने आज देहरादून आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के हाथ में झाड़ू उठाकर परिसर की सफाई की और “स्वच्छता ही सेवा” के संदेश को अपने कर्मों से साबित किया।

यह दृश्य देखकर वहां मौजूद अधिकारी, कर्मचारी और आमजन खुद प्रेरित होते दिखे।