महापौर विकास शर्मा शहर की विद्युत व्यवस्था का लिया जायजा
महापौर विकास शर्मा शहर की विद्युत व्यवस्था का लिया जायजा

महापौर विकास शर्मा शहर की विद्युत व्यवस्था का लिया जायजा
जर्जर पोल ओर झूलते तारों को बदलने के लिए कहा
रुद्रपुर। शहर में मानसून से पहले बिजली से संबंधित संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से महापौर विकास शर्मा ने बुधवार को उत्तराखण्ड पावर कॉर्पाेरेशन के अधिकारियों, कर्मचारियों और नगर निगम की टीम के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में जर्जर विद्युत पोल, झूलते तारों और ट्रांसफार्मरों की स्थिति का मौके पर जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महापौर ने संयुक्त टीम के साथ शहर के बाजार क्षेत्र, गल्ला मण्डी, ट्रांजिट कैंप, शिवनगर, जगतपुरा और आवास विकास क्षेत्र सहित घनी आबादी वाले कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया। इन क्षेत्रों में कई स्थानों पर उन्होंने झूलते हुए तारों और क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को देखा, जिनकी हालत काफी खतरनाक पाई गई। महापौर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द इन पोलों और तारों को बदला जाए ताकि बरसात के दौरान कोई दुर्घटना न हो।
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी अपर्याप्त पाई गई। महापौर ने ऐसे स्थानों पर ट्रांसफार्मर बदलने या उनका लोड बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड भी बिजली फॉल्ट और ट्रिपिंग की मुख्य वजह बनता है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोग भी महापौर से मिले और उन्होंने अपने-अपने इलाकों की विद्युत समस्याओं को सामने रखा। किसी ने ट्रिपिंग की समस्या बताई तो किसी ने तारों के झूलने से होने वाले डर को साझा किया। महापौर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के एिल और नागरिकों को आश्वासन दिया कि जल्द समाधान होगा।
महापौर विकास शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम में विद्युत दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। समय रहते यदि हम इन समस्याओं का समाधान कर लें, तो बड़ी अनहोनी को टाला जा सकता है। हमारा प्रयास है कि रुद्रपुर में बिजली व्यवस्था सुरक्षित और सुचारू बनी रहे। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम और पावर कॉर्पाेरेशन मिलकर मानसून से पहले सभी आवश्यक सुधार कार्य पूरे करेंगे, ताकि शहरवासियों को असुविधा न हो और कोई जान-माल का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की टीमें कल से ही इस काम में जुटने जा रही हैं। नगर निगम भी अपने स्तर पर इस अभियान की निगरानी करेगा ताकि तय समय में सभी कार्य पूर्ण हों।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, विद्युत विभाग के एसडीओ पीसी शाह, पार्षद चिराग कालड़ा पार्षद राजेंद्र राठौर, पूरन लाल , मदन लाल, गोविंद शर्मा, गजराम सिंह, तेज राम हीरालाल राठौर, छोटेलाल कश्यप, बेनी राम कश्यप , त्रिलोकी नाथ , नेतराम , आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे