भास्कर अपडेट्स:बंगाल में BLO की मौत, काम के दबाव का आरोप; TMC ने SIR प्रक्रिया को जिम्मेदार ठहराया

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के रानीबांध ब्लॉक में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) हरधन मंडल का शव रविवार को एक स्कूल परिसर में मिली। पुलिस के मुताबिक हरधन मंडल पेशे से स्कूल शिक्षक थे और बूथ नंबर 206 के BLO के तौर पर काम कर रहे थे। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक ने कथित तौर पर लिखा है कि वह वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े काम का दबाव नहीं झेल पा रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि SIR की प्रक्रिया के कारण पैदा हुए डर, चिंता और थकान से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी पर राजनीतिक फायदे के लिए इस प्रक्रिया को जबरदस्ती लागू करने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल इस अन्याय को न तो माफ करेगा और न ही भूलेगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... मेस्सी इवेंट में गड़बड़ी मामला- चीफ ऑर्गेनाइजर की पुलिस हिरासत 9 जनवरी तक बढ़ी पश्चिम बंगाल की एक कोर्ट ने अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई गड़बड़ी के मामले में चीफ ऑर्गेनाइजर सतद्रु दत्ता की पुलिस कस्टडी 9 जनवरी तक बढ़ा दी है। दत्ता को शुरुआती रिमांड पूरी होने के बाद बिधाननगर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां सरकारी वकीलों ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और जमानत का विरोध किया। पुलिस के मुताबिक, दत्ता पर बिना सरकारी मंजूरी के फूड और बेवरेज सप्लायर्स से कॉन्ट्रैक्ट करने और करीब 23 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि खाने-पीने के ऑफिशियल कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 40 लाख रुपए थी, जबकि दत्ता को कथित तौर पर 60 लाख रुपए नकद मिले। पुलिस ने यह भी बताया कि इवेंट के टिकटों से करीब 19 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। पुलिस का दावा है कि मेस्सी का स्टेडियम में केवल 20 मिनट रुकना और कार्यक्रम का ठीक से न होना पहले से तय था। 13 दिसंबर को हुआ यह इवेंट भारी अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया, क्योंकि हजारों दर्शकों को मेस्सी की एक झलक भी नहीं मिली। नाराज फैंस ने टिकट पर हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद निराशा जताई, जिसके बाद स्टेडियम में तोड़फोड़ और हिंसा की स्थिति बन गई। BMC चुनाव के लिए कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की VBA में गठबंधन; VBA 62 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान किया है। इस समझौते के तहत मुंबई में VBA 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मुंबई स्थित कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन में की गई। इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और VBA के राज्य उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर मौजूद रहे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी का यह एक नेचुरल अलायंस है। दोनों पार्टियों की सोच समान है और वे संविधान, समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि दोनों दल 1998-99 में भी साथ चुनाव लड़ चुके हैं और 25 साल बाद फिर एकजुट हुए हैं। VBA के राज्य उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर ने कहा कि यह गठबंधन देश को बांटने की राजनीति करने वाली BJP को रोकने के लिए किया गया है। उन्होंने साफ किया कि मुंबई के अलावा राज्य के अन्य 28 नगर निगमों में सीटों को लेकर फैसले स्थानीय स्तर पर दोनों दलों की लीडरशिप करेगी। जम्मू में स्पा सेंटरों पर छापेमारी, कई लोग हिरासत में लिए गए जम्मू पुलिस ने रविवार को चन्नी हिमत इलाके में कई स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित अवैध और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के बाद की गई। पुलिस ने स्पा सेंटरों के दस्तावेज और रजिस्टरों की जांच की तथा DVR समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट और BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा-सोपोर रोड पर मिला IED, सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय किया जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा-सोपोर रोड पर रविवार को IED मिलने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से संदिग्ध IED को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात रोक दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, IED मिलने की सूचना के बाद आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। महबूबा मुफ्ती ने कहा- गांधी का भारत ‘लिंचिस्तान’ में बदला, यह चिंता का विषय पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर तीखी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि गांधी का भारत अब ‘लिंचिस्तान’ में बदलता जा रहा है, जहां भीड़ कानून अपने हाथ में ले रही है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश में लिंचिंग की घटनाओं का सिलसिला मोहम्मद अखलाक की हत्या से शुरू हुआ और यह वर्षों से जारी है। यह वह भारत नहीं है, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी ने की थी। देश एक ऐसे दौर की ओर बढ़ रहा है, जहां कानून का राज कमजोर हो रहा है और भीड़ ही न्याय करने लगी है। प. बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर का बेटा हिरासत में, पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले और जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के अध्यक्ष हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद क

Dec 29, 2025 - 12:59
 0
भास्कर अपडेट्स:बंगाल में BLO की मौत, काम के दबाव का आरोप; TMC ने SIR प्रक्रिया को जिम्मेदार ठहराया
पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के रानीबांध ब्लॉक में एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) हरधन मंडल का शव रविवार को एक स्कूल परिसर में मिली। पुलिस के मुताबिक हरधन मंडल पेशे से स्कूल शिक्षक थे और बूथ नंबर 206 के BLO के तौर पर काम कर रहे थे। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक ने कथित तौर पर लिखा है कि वह वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से जुड़े काम का दबाव नहीं झेल पा रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि SIR की प्रक्रिया के कारण पैदा हुए डर, चिंता और थकान से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने चुनाव आयोग और बीजेपी पर राजनीतिक फायदे के लिए इस प्रक्रिया को जबरदस्ती लागू करने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल इस अन्याय को न तो माफ करेगा और न ही भूलेगा। आज की अन्य बड़ी खबरें... मेस्सी इवेंट में गड़बड़ी मामला- चीफ ऑर्गेनाइजर की पुलिस हिरासत 9 जनवरी तक बढ़ी पश्चिम बंगाल की एक कोर्ट ने अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के कोलकाता इवेंट में हुई गड़बड़ी के मामले में चीफ ऑर्गेनाइजर सतद्रु दत्ता की पुलिस कस्टडी 9 जनवरी तक बढ़ा दी है। दत्ता को शुरुआती रिमांड पूरी होने के बाद बिधाननगर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां सरकारी वकीलों ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए और जमानत का विरोध किया। पुलिस के मुताबिक, दत्ता पर बिना सरकारी मंजूरी के फूड और बेवरेज सप्लायर्स से कॉन्ट्रैक्ट करने और करीब 23 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि खाने-पीने के ऑफिशियल कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 40 लाख रुपए थी, जबकि दत्ता को कथित तौर पर 60 लाख रुपए नकद मिले। पुलिस ने यह भी बताया कि इवेंट के टिकटों से करीब 19 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। पुलिस का दावा है कि मेस्सी का स्टेडियम में केवल 20 मिनट रुकना और कार्यक्रम का ठीक से न होना पहले से तय था। 13 दिसंबर को हुआ यह इवेंट भारी अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया, क्योंकि हजारों दर्शकों को मेस्सी की एक झलक भी नहीं मिली। नाराज फैंस ने टिकट पर हजारों रुपये खर्च करने के बावजूद निराशा जताई, जिसके बाद स्टेडियम में तोड़फोड़ और हिंसा की स्थिति बन गई। BMC चुनाव के लिए कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर की VBA में गठबंधन; VBA 62 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस और प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान किया है। इस समझौते के तहत मुंबई में VBA 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मुंबई स्थित कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन में की गई। इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और VBA के राज्य उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर मौजूद रहे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी का यह एक नेचुरल अलायंस है। दोनों पार्टियों की सोच समान है और वे संविधान, समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय के मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि दोनों दल 1998-99 में भी साथ चुनाव लड़ चुके हैं और 25 साल बाद फिर एकजुट हुए हैं। VBA के राज्य उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर ने कहा कि यह गठबंधन देश को बांटने की राजनीति करने वाली BJP को रोकने के लिए किया गया है। उन्होंने साफ किया कि मुंबई के अलावा राज्य के अन्य 28 नगर निगमों में सीटों को लेकर फैसले स्थानीय स्तर पर दोनों दलों की लीडरशिप करेगी। जम्मू में स्पा सेंटरों पर छापेमारी, कई लोग हिरासत में लिए गए जम्मू पुलिस ने रविवार को चन्नी हिमत इलाके में कई स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की। यह कार्रवाई कथित अवैध और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के बाद की गई। पुलिस ने स्पा सेंटरों के दस्तावेज और रजिस्टरों की जांच की तथा DVR समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार इमिग्रेशन और फॉरेनर्स एक्ट और BNS की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा-सोपोर रोड पर मिला IED, सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय किया जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा-सोपोर रोड पर रविवार को IED मिलने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते की मदद से संदिग्ध IED को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात रोक दिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, IED मिलने की सूचना के बाद आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया गया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं है। महबूबा मुफ्ती ने कहा- गांधी का भारत ‘लिंचिस्तान’ में बदला, यह चिंता का विषय पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर तीखी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि गांधी का भारत अब ‘लिंचिस्तान’ में बदलता जा रहा है, जहां भीड़ कानून अपने हाथ में ले रही है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश में लिंचिंग की घटनाओं का सिलसिला मोहम्मद अखलाक की हत्या से शुरू हुआ और यह वर्षों से जारी है। यह वह भारत नहीं है, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी ने की थी। देश एक ऐसे दौर की ओर बढ़ रहा है, जहां कानून का राज कमजोर हो रहा है और भीड़ ही न्याय करने लगी है। प. बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर का बेटा हिरासत में, पुलिसकर्मी से मारपीट का आरोप पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले और जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के अध्यक्ष हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद को हिरासत में लिया गया है। गुलाम पर आरोप है कि उसने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से मारपीट की थी। कांस्टेबल आरोपी के पिता कबीर की सुरक्षा में तैनात था। कांस्टेबल ने दर्ज शिकायत में कहा है कि जब उसने कबीर से छुट्टी की मांग की तो इस बात पर गुलाम ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पूरी खबर पढ़ें... पश्चिम बंगाल में जारी SIR प्रक्रिया के बीच केंद्र ने राज्य के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की सुरक्षा बढ़ाई, Y+ सिक्योरिटी दी पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) हो रहा है। केंद्र सरकार ने राज्य के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) मनोज अग्रवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद यह फैसला लिया गया। 26 दिसंबर को गृह मंत्रालय (MHA) के आदेश के बाद कोलकाता में मनोज अग्रवाल को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की Y-प्लस कैटेगरी सिक्योरिटी दी गई है। CISF की VIP सिक्योरिटी विंग की 11 से 12 हथियारबंद जवानों की टीम को अग्रवाल की और उनके आवास की सुरक्षा में तैनात किया गया है। टीम ने सुरक्षा का चार्ज संभाल लिया है। CM एन चंद्रबाबू नायडू ने रामलला के दर्शन किए आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए, उनका ये दौरा प्रस्तावित था। सीएम ने दर्शन के बाद अपने X अकांउट पर लिखा कि आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने का अवसर मिला। यह अनुभव बहुत शांत और सुकून देने वाला था। भगवान श्री राम के आदर्श हम सभी को जीवन में सही राह दिखाते हैं और हमेशा प्रेरणा देते हैं। समाजवादी पार्टी ने बीएमसी चुनाव के लिए कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी, 9 नामों का ऐलान समाजवादी पार्टी ने आगामी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुंबई के विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ने वाले 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है और उसने सभी 227 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कश्मीर में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन से पहले आगा रहुल्ला, वहीद पारा और इल्तिजा मुफ्ती नजरबंद श्रीनगर के सांसद आगा सैयद रहुल्ला मेहदी के घर के बाहर भारी पुलिस और सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा, यह शांतिपूर्ण छात्र प्रदर्शन को कुचलने की साजिश है। अधिकारियों को जनता को जवाब देना चाहिए। पुलवामा विधायक वहीद पारा को भी नजरबंद किया गया। उनके सहयोगी ने सवाल उठाया कि चुने हुए प्रतिनिधियों को क्यों रोका जा रहा। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती को सोमवार को घर में बंद किया गया। उन्होंने कहा- नए कश्मीर की सामान्यता यही है। महिला पुलिस रोक रही है, कोई वजह नहीं बताई। रातभर पुलिस गाड़ियां और जवान तैनात रहे। कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर खड़गे-सोनिया-राहुल ने इंदिरा भवन में झंडा फहराया रविवार को दिल्ली के इंदिरा भवन में कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य नेता पहुंचे। उन्होंने वहां ध्वजारोहण किया। खड़गे ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश जारी कर कहा कि कांग्रेस हमेशा कल्याण, सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए काम करती रही है। कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को बॉम्बे में हुई थी। केरल में कंक्रीट मिक्सर ले जा रहा ट्रक पलटा; 2 की मौत, 13 लोग घायल केरल के कन्नूर जिले में शनिवार को कंक्रीट मिक्सर ले जा रहा ट्रक पलट गया। हादसे में दो प्रवासी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले 30 वर्षीय विश्वजीत दास और उत्तर प्रदेश के 35 वर्षीय कृष्णा के रूप में हुई है। सभी मजदूर कुन्नाथुर इलाके में एक मकान में कंक्रीट का काम पूरा करने के बाद ट्रक से अपने ठिकाने लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मुथारिक्कुलम पहाड़ी से उतरते समय ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण हट गया। ट्रक बिजली के खंभे से टकराकर नीचे गिर गया।